Advertisment

Free Wi-Fi: राजधानी वालों की आई मौज, हर जगह मिलेगी फ्री वाई-फाई सुविधा

FREE WI-FI IN DELHI 2023: अगर आप राजधानी दिल्ली में निवास करते हैं तो आपको मोबाइल में इंटरनेट डाटा लेने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि दिल्ली सरकार (DELHI GOVERNMENT)फिर से फ्री Wi-Fi सुविधा देने जा रही है. इसके लिए दिल्ली की सभी विधानसभाओं में अतिरिक्त

author-image
Sunder Singh
New Update
free wifi1

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

FREE WI-FI IN DELHI 2023: अगर आप राजधानी दिल्ली में निवास करते हैं तो आपको मोबाइल में इंटरनेट डाटा लेने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि दिल्ली सरकार (DELHI GOVERNMENT)फिर से फ्री Wi-Fi सुविधा देने जा रही है. इसके लिए दिल्ली की सभी विधानसभाओं में अतिरिक्त हॅाटस्पॅाट (additional hotspot)लगाने की योजना को मंजूरी दे दी गई है. जानकारी के मुताबिक पूरी दिल्ली में 18 हजार नए हॅाट-स्पॅाट बनाए जाएंगे. ताकि किसी भी दिल्लीवासी को निर्बाध इंटरनेट (uninterrupted internet)की सुविधा मिल सके. आपको बता दें कि फिलहाल दिल्ली की सभी विधानसभाओं में 100-100 हॅाट स्पॅाट संचालित हैं. जो पूरी तरह ठप्प पड़े हैं..

15 दिसंबर से बंद है सेवा
दरअसल, दिल्ली में फ्री इंटनेट की सेवा पहले भी मिलती थी. लेकिन 15 दिसंबर 2022 को कंपनी से कॅान्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद सेवाएं बंद कर दी गई थीं. जिन्हें फिर से चालू करने को लेकर नई कंपनी कॅान्ट्रेक्ट भी दे दिया गया है. यही नहीं इस बार दिल्ली में तेज स्पीड़ और ज्यादा स्थानों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. क्योंकि दिल्ली वालों को निर्बाध सेवा देने के लिए सरकार सभी 70 विधानसभाओं में 18 हजार अतिरिक्त हॅाटस्पॅाट लगाने जा रही है.. बतायाा जा रहा है कि दिल्ली सरकार अपने बजट में भी इसकी घोषणा कर सकती है..

यह भी पढ़ें : DA Hike: केन्द्रीय कर्मचारियों को मिलेगा होली गिफ्ट, 7560 रुपए बढ़कर आएगी सैलरी

अतिरिक्त हॅाटस्पॅाट लगाने की मांग 
आपको बता दें कि जब से फ्री वाई-फाई सेवाएं बंद हुई हैं. तब से खासकर युवा वर्ग के लोग सरकार से फिर सेवा शुरू करने की लगातार मांग कर रहे हैं. यही नहीं दिल्ली सरकार के पास अतिरिक्त हॅाटस्पॅाट लगाने के लिए लगभग 6000 से ज्यादा आवेदन भी आएं हैं. लोगों की मांग को गंभीरता से लेते हुए सरकार फिर से दिल्ली में निर्बाध इंटरनेट सेवा देने की ओर कदम उठा रही है. जिसका फायादा दिल्ली में रहने हर शख्स को होगा. क्योंकि दिल्ली में पूरे देश से युवा रोजी-रोटी की तलाश में आते हैं.
 
बढ़ेगी इंटनेट स्पीड़ 
जानकारी के मुताबिक,  फ्री वाई-फाई की स्पीड़ अब पहले से ज्यादा आयेगी. क्योंकि दिल्ली सरकार स्पीड़ को 20 फीसदी तक बढ़ाने के निर्देश दे चुकी है.  आपको बता दें कि फिलहाल 11,000 हॉटस्पॉट के जरिए 50 -200 एमबीपीएस इंटरनेट रफ्तार मिलती है. जब लगभग 18 हजार अतिरिक्त हॅाटस्पॅाट लग जाएंगे तो स्पीड़ स्वत:  ही बढ़ जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • सरकार ने बनाई 18 हजार नए हॅाटस्पॅाट बनाने की योजना 
  • पहले से भी ज्यादा स्पीड़ के साथ मिलेगी सुविधा, दिल्ली सरकार अलग से रखेगी बजट
  •  फिलहाल दिल्ली की 70 विधानसभाओं में 100-100 हॅाटस्पॅाट है मौजूद 

Source : News Nation Bureau

latest-news FREE WI-FI FREE WI-FI IN DELHI FREE WI-FI IN DELHI 2023 additional hotspot uninterrupted internet free Wi-Fi facility
Advertisment
Advertisment