वीकेंड पर आप घर पर बैठे-बैठे अगर बोर हो रहे हैं, तो आज हम ले कर आएं हैं कुछ मजेदार टिकटॉक वीडियोज, जो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं. इन दिनों वीडियो शेयरिंग प्लेटफॅार्म टिकटॉक पर काफी ज्यादा फनी कंटेंट देखने को मिल रहा है, जिसे कंटेंट क्रियेटर अपने अलग और अनोखे अंदाज से और भी ज्यादा मजेदार बना रहे हैं... चलिए आज ऐसी ही कुछ वीडियोज का लुत्फ उठाएं... जिसमे दुनिया के अलग-अलग कोने से लोगों की फनी वीडियो वायरल हो रही है, इन वीडियो को एक अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है, जहां लोग अलग-अलग तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
This one right here pic.twitter.com/PtLT9bpUDD
— Ryan💘 (@RyanTx__) June 4, 2023
he thought his dog was stupid but it just speaks spanish😭😭😭 https://t.co/ZufR3HjBzN pic.twitter.com/zdgS27TY3f
— kira 👾 (@kirawontmiss) June 8, 2023
This took my whole 30min lunch break 🤣 https://t.co/MxFvLMjJn5 pic.twitter.com/BGajWjd0Pw
— Tutti.Fruitti… 🧞✨✨ (@ednigma_617) June 3, 2023
It catches me off guard EVERY TIME https://t.co/LrBIAc7HK1 pic.twitter.com/QcPL34qvfl
— 𝙎𝙝𝙤𝙘𝙠 𝙅𝙖𝙘𝙦𝙪𝙚𝙨 𝘿𝙚𝙢𝙮 is pro WGA (@EmmaTolkin) June 5, 2023
This had me in tears 😭😭😭😭 https://t.co/fbq98XZuj5 pic.twitter.com/vVPbctkIUD
— Bucketsquad (@BucketSQD) June 9, 2023
हालांकि आपको बता दें कि साल 2020 में भारत सरकार द्वारा चाइनीज एप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. आरोप था कि ये कंपनी संवेदनशील उपयोगकर्ता डेटा चीनी सरकार को सौंपती हैं. मसलन एप इस्तेमाल करने वाले आम नागरिकों की निजी जानकारी, और अन्य तरह की खूफिया जानकारी कंपनी एकत्र करके चीन की सरकार को दे रही है. गौरतलब है कि तब भारत सरकार द्वारा कुल 59 चीनी स्वामित्व वाले ऐप पर कार्रवाई की थी. बावजूद इसके भारत में अलग-अलग तरीकों से शोर्ट कंटेंट वीडियो का चलन जारी है, टिकटॉक के बाद लोग सोशल मीडिया प्लेटफोर्म इंस्टाग्राम पर भी वीडियोज बना रहे हैं, जिन्हें भी दर्शकों का काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है. साथ ही इसपर हर उम्र के लोग आपको आसानी से देखने को मिल जाएंगे, चाहे बच्चे हो या बुढ़े हर कोई अपना-अपना अनोखा टेलेंट यहां दिखा रहा है..
ये भी पढ़ें: चलती मेट्रो में अचानक डांस करने लगी लड़की, अंकल देख हुए हैरान
ये भी पढ़ें: बाज ने किया बकरे का शिकार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के जवान ने अपने गाने से जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Source : News Nation Bureau