G20 Summit In Delhi : भारत इस वक्त G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. देश की राष्ट्रीय राजधानी में एक हफ्ते बाद 9-10 सितंबर को जी-20 समिट का आयोजन होगा, इसे लेकर दिल्ली दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार हो गई है. दुनिया के 20 देश वाले जी-20 समूह में कई राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. इसे लेकर दिल्ली में 8-10 सितंबर तक सभी दफ्तर बंद रहेंगे यानी सार्वजनिक अवकाश घोषित है. इस आयोजन की वजह से सड़क मार्ग के साथ रेलमार्ग भी बाधित रहेगा. इसे लेकर रेलवे ने यात्रियों से प्रभावित और कैंसिल ट्रेनों की जानकारी साझा की है.
यह भी पढ़ें : Chandrayaan-3 Mission: अब चांद पर सुला दिए जाएंगे विक्रम-प्रज्ञान, जानें इसरो ने क्यों लिया ये फैसला?
G20 शिखर सम्मेलन को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर या फिर यहां शुरू होने वाली ट्रेनों के रूट्स बदल दिए गए हैं या फिर रद्द कर दी गई हैं. कुछ ट्रेनों को स्थाई रूप से टर्मिनेट (कैंसिल) कर दिया गया है. नॉर्दर्न रेलने के अनुसार, कुछ ट्रेनें ऐसी हैं, जिनको गंतव्य स्थान से पहले ही रुकना होगा. हालांकि, जी-20 की बैठक को मद्देनजर रखते हुए ये सारे बदलाव किए गए हैं. बैठक खत्म होने के बाद दोबारा से नॉर्दर्न रेलवे इन ट्रेनों की समय सूची जारी करेगा.
यह भी पढ़ें : One Nation-One Election : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी का ऐलान, इन 8 सदस्यों को मिली जगह
जी-20 की बैठक के समय अस्थाई तौर पर 207 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके अतिरिक्त 15 ऐसी ट्रेनें हैं, जिनके टर्मिनल (स्टेशनों) में बदलाव किया गया है. इनको नई दिल्ली स्टेशन के बदले पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन निजामुद्दीन या आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर टर्मिनेल होना होगा. 6 ऐसी ट्रेनें हैं, जिनके रूट्स में परिवर्तन किया गया है. 36 ट्रेनों को गंतव्य स्टेशनों से पहले ही रुकना होगा. दरअसल, ये वे ट्रेनें हैं, जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आकर रुकती थीं, लेकिन जी-20 की बैठक की वजह से इनको नई दिल्ली से पहले गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, आदर्श नगर, ओखला, साहिबाबाद जैसे स्टेशनों पर ही टर्मिनेट होना होगा.