Advertisment

G20 Summit से इन सेक्टर्स के आएंगे अच्छे दिन, जानें क्या मिलेगा फायदा

G20 Summit: शिखर सम्मेलन देश के लिए बहुत खास है, इससे सिर्फ देश का मान सम्मान ही नहीं बढ़ेगा, बल्कि देश की आर्थिक दिशा और दशा भी बदलेगी. एक्सपर्ट के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के कई सेक्टर में बूम आने की संभावना है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
Feature Image 8

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

G20 Summit: G20 शिखर सम्मेलन से सिर्फ देश का मान ही बढ़ रहा है, बल्कि कई सेक्टर्स को संजीवनी भी मिलने जा रही है. सबसे ज्यादा फायदा शिखर सम्मेलन का दिल्ली एनसीआर को होने वाला है.  एक्सपर्ट का मानना है कि जी 20 से देश की इकोनॅमी को भी बुस्ट मिलेगा.  बताया जा रहा है कि शिखर सम्मेलन का सबसे ज्यादा फायदा यदि कहीं होगा तो दिल्ली एनसीआर को होगा. यहां होटल्स, प्रॅापर्टी आदि सेक्टर्स को काफी बुस्ट मिलने वाला है. आपको बता दें कि 9 से 10 सितंबर को होने वाली दिल्ली में G20 की बैठक का फायदा कई सेक्टर्स को होगा. होटल्स इंडस्ट्री का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है... 

यह भी पढ़ें : DA Hike: देश के 50 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली गिफ्ट, 10,575 रुपये बढ़कर आएगी सैलरी

रियल एस्टेट को मिलेगा बढ़ावा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में कई प्रीमियम प्रॉपर्टी हैं. जिनके दाम शिखर सम्मेलन के बाद आसमान छुएंगे. अभी से हाई नेटवर्थ वाले लोग ऐसी प्रॅापर्टी की तलाश में जुट गए हैं. ताकि मोटा मुनाफा कमा सकें.  दिल्ली सहित गुरूग्राम, नोएडा, गाजियाबाद तक इन प्रॅापर्टी के दाम बढ़ने वाले हैं. साथ ही होटल्स का व्यापार भी जी समिट के बाद खूब ऊंचाई पर होगा. क्योंकि देश के होटल्स में विभिन्न देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुक रहें हैं. उनके साथ हजारों लोगों का एक समूह और होगा. जिससे दिल्ली सहित एनसीआर के सभी होटल्स बुक हैं. बताया जा रहा है कि होटल्स इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा बुस्टच मिलने वाला है... 

कॅामर्शियल प्रॅापर्टी की बढ़ेगी डिमांड 
राइज इंफ्रावेंचर्स लिमिटेड के डायरेक्टर ने बताया कि" जी 20 के बाद बिजनेस और कमर्शियल प्रॉपर्टी की डिमांड बढ़ सकती है. रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी के साथ ही कमर्शियल प्रॉपर्टी की भी NCR में काफी डिमांड है,,  बताया जा रहा है कि व्यापारियों ने अभी से कॅामर्शियल प्रॅापर्टी को खरीदना शुरु कर दिया है. दिल्ली में प्रॅापर्टी खरीदने के लिए पूरे देश के बिजनेसमैन की नजर है. आपको बता दें कि जी 20 सम्मेलन में कुल 29 देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिभाग कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • खासकर दिल्ली एनसीआर की इंडस्ट्री की बदलेगी सूरत 
  • होटल्स सहित कई सेक्टर्स को मिलेगी संजीवनी
  • कमर्शियल प्रॉपर्टी की डिमांड होगी आसमान पर

Source : News Nation Bureau

Real estate sector G20 countries delhi G20 summit G20 Joint Meeting g20 new delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment