Gaon Ki Beti Yojana: अगर आप मध्यप्रदेश राज्य में निवास करती हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि राज्य में हायर एजुकेशन में पढ़ रही छात्राओं के लिए शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)सरकार बहुत ही शानदार योजना लेकर आई है. जिसके तहत बेटियों को प्रतिमाह 500-500 रुपए मिलेंगे. हालांकि ये योजना केवल गांव की बेटियों के लिए चलाई गई है. इसलिए योजना का नाम भी गांव बेटी योजना (Gaon Ki Beti Yojana)ही रखा गया है. कुछ जरूरी डॅाक्यूमेंट्शन के बाद पात्र छात्राएं स्कीम का लाभ ले सकती हैं. इसके पीछे सरकार का उद्देश्य गांव की बेटियों को आत्म निर्भर बनाना है.
10 माह दी जाती है स्कॅालरशिप
दरअसल, गांव की बेटी योजना का लाभ हायर एजुकेशन प्राप्त कर रही गांव की बेटियां ही उठा सकती हैं. स्कीम के तहत पात्र छात्राओं को 500 रुपए प्रतिमाह स्कॅालरशिप के रूप में दिये जाते हैं. साथ ही ये धनराशि बेटियों को साल में 10 माह तक मिलती है. ताकि गांव की बेटियों को हायर एजुकेशन के तहत आने वाले खर्चों का प्रबंधन हो सके. क्योंकि कई बार गांव की बेटियों के बास पढ़ाई संबंधी सामग्री जैसे बुक या पैन-पैनसिल आदि खरीदने के लिए पैसे नहीं होते. इन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने ये स्कीम शुरू की थी.
ये है पात्रता
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाली वे छात्राएं गांव की बेटी योजना का लाभ ले सकती हैं. जिन्होने इंटर प्रथम श्रेणी से पास की हो, साथ वह इंटर के बाद ग्रेजुएशन में दाखिला ले चुकी हो. यदि आप इन दोनो शर्तों को पूरा करती हैं तो मध्य प्रदेश के स्कॅालरशिप पोर्टल पर जाकर, गांव की बेटी योजना का पेज खोलकर आवेदन कर सकती हैं. आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी.
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
गांव की बेटी योजना में आवेदन के लिए आपके पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु का प्रमाण, कास्ट प्रमाणपत्र, जिस कॅालेज से ग्रेजुएशन कर रही हैं उसका नाम व कोड़ नंबर, बैंक ब्रांच कोड, पासपोर्ट साइज फोटो, 12वीं कक्षा की अंकतालिका, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना जरूरी है. यदि आपके पास उपरोक्त सभी दस्तावेज हैं तो आप योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकती हैं.
HIGHLIGHTS
- हर साल दस माह मिलेगा स्कीम का लाभ, ये बेटियां उठा पाएंगी योजना का लाभ
- हायर एजुकेशन में पढ़ने वाली छात्राओं को होगा फायदा
Source : News Nation Bureau