कोरोना काल में प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को पुन: पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है. केंद्र की मोदी सरकार ने इन योजनाओं में किसानों से लेकर मजदूरों तक का ध्यान रखा है. इस क्रम में सरकार असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए पीएम श्रम योगी मानधन योजना चला रही है. सरकार इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र से जुड़े मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा के लिए बड़ा प्रावधान लेकर आई है. योजना के तहत रोजाना केवल 2 रुपये बचाकर सालाना 36000 रुपये की पेंशन ली जा सकती है.
55 रुपये जमा करने पर 36 हजार रुपए की व्यवस्था
दरअसल, योजना के तहत हर माह 55 रुपये जमा करने पर 36 हजार रुपए की व्यवस्था की जा सकती है. इसके लिए आपके 18 साल की उम्र में रोजाना करीब 2 रुपये बचाकर योजना में इन्वेस्ट करने होंगे. इसके साथ अगर कोई 40 वर्ष की उम्र से योजना की शुरुआत करता है तो उसको हर महीने 200 रुपये जमा करना होंगे. जैसे ही व्यक्ति की उम्र 60 साल होगी तो उसको पेंशन के तौर पर 3000 रुपये महीना मिलने शुरू हो जाएंगे. यानि सालाना 36000 रुपये साल मिल सकेंगे. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास केवल बचत बैंक खाता और आधार कार्ड होना जरूरी है. योजना के लिए पात्र व्यक्ति की उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
Source : News Nation Bureau