Gold Price Cut: पिछले सात माह से सोना चांदी के रेट आसमान छू रहे थे. सोना 60 हजार प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गया था, तो चांदी भी 69 हजार रुपए प्रतिकिग्रा के ऊपर थी. लेकिन अचानक मंगलवार को चांदी के दामों में रिकॅार्ड गिरावट दर्ज की गई. चांदी अपने वर्तमान रेट से 4200 रुपए घट गई तो चंद मिनटों में ही सोना भी 1000 रुपए तक टूट गया. हालांकि सोना-चांदी के ये गिरावट विदेशों में भी देखने को मिल रही है.. त्योहारी सीजन को देखते हुए लोगों के लिए ये अच्छी खबर साबित हो सकती है. क्योंकि दिवाली के मौके पर सोना-चांदी की जमकर खरीदारी होती है...
यह भी पढ़ें : Diwali Offer: दिवाली ऑफर के नाम पर फ्रॅाड करने वाले हुए सक्रिय, साइबर सेल ने किया अलर्ट
चंद मिनटों में 1000 रुपए तक घट गए सोने के दाम
भारत के वायदा बाजार के मुताबिक पिछले सात माह में सोने के दामों में ये सबसे भारी गिरावट है. बाजार खुलने के मात्र 25 मिनट में सोने के दाम 1000 से ज्यादा टूट गए और 7 महीने के लोअर लेवल 56,565 रुपये पर आ गए. आपको बता दें कि जब बाजार खुला तो गोल्ड के रेट 57,426 रुपये प्रति दस ग्राम थे, लेकिन सिर्फ 25 मिनट में ही गोल्ड की कीमत 884 रुपये की गिरावट के साथ 56,716 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई. ऐसे चांदी की कीमतों में भी रिकॅार्ड गिरावट दर्ज की गई. चांदी की बात करें तो 69,255 रुपये पर ओपन हुई थी. लेकिन कुछ ही देर में 65,666 रुपये के साथ 7 महीने के लोअर लेवल पर आ गई.
विदेशी बाजारों आई भारी गिरावट
दरअसल, सोना चांदी के रेट भारत में कम नहीं हुए हैं. बल्कि 3 अक्टूबर को विदेशों में भी सोने-चांदी के रेटों में काफी गिरावट दर्ज की गई. ''न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में गोल्ड फ्यूचर करीब 11 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,836.50 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट के दाम 7.82 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,820.21 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है,, ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार लोगों की दिवाली अच्छी जाने वाली है. क्योंकि जैसे ही लोगों को सोने के लेटेस्ट रेटों के बारे में पता चल रहा है. ज्वैलर्स की दुकानों पर भीड़ देखने के मिल रही है.
HIGHLIGHTS
- पिछले 7 माह के निचले स्तर पर पहुंचे सोना चांदी, त्योहारी सीजन में मिलेगा फायदा
- विदेशी बाजारों में गोल्ड की कीमतों में आई रिकॅार्ड गिरावट
- चंद मिनटों में चांदी 4200 तो सोना 1000 रुपए तक हुआ सस्ता
Source : News Nation Bureau