Advertisment

पुराने सोने के गहनों को कैसे चमकाएं, यहां जानें घरेलू उपाय

10 रुपये से भी कम कीमत में आपकी लाखों की ज्वेलरी चमक जाएगी. आपको कैसे अपना गहना चमकाना है ये स्मार्ट घरेलू टिप्स ले लें. 

author-image
Ravi Prashant
New Update
Can make gold jewelery shine like new.

सोने के आभूषणों को नए जैसा चमका सकते हैं( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

Advertisment

सोने के गहने तो सभी के पास होते हैं. करवाचौथ, दिवाली जैसा खास मौकों पर इस तरह के कीमती जेवर निकाले जाते हैं. अगर आप अपने सोने के गहनों का लगातार उपयोग करते हैं या ये पड़े-पड़े पुराने दिखने लगे हैं तो आप इन घरेलू नुस्खों से अपने सोने के गहनों का नया जैसा चमका सकते हैं. ये घरेलू नुस्खे हैं. 10 रुपये से भी कम कीमत में आपकी लाखों की ज्वेलरी चमक जाएगी. आपको कैसे अपना गहना चमकाना है ये स्मार्ट घरेलू टिप्स ले लें. 

साबुन और पानी का इस्तेमाल:-

थोड़ा सा मुलायम साबुन और गरम पानी का इस्तेमाल करके सोने के गहनों को साफ करें। इसके बाद उन्हें सूखा लें और नरम कपड़े से पोंछें.

निम्बू और नमक:-

निम्बू का रस और नमक मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इसे सोने के गहनों पर लगाएं। थोड़ी देर के बाद उन्हें साबुन और पानी से साफ करें.

टूथपेस्ट:-

एक मामूली मात्रा में टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके सोने के गहनों को साफ करें। इसके बाद उन्हें धोकर सुखा लें.

सोने का पोना:-

सोने के गहनों को साफ करने के लिए सोने के पोने का इस्तेमाल करें। इससे गहने चमकते हैं और उनमें कीटाणु भी मर जाते हैं.

ये भी पढ़ें- घर पर कैसे रखें अपनी त्वचा की देखभाल, जानिए ये 10 घरेलू टिप्स,

राइस वॉटर:-

राइस को धोकर पानी में डालें और इसे अच्छे से छलने के बाद बचा हुआ पानी सोने के गहनों को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें.

लहसुन का पेस्ट:-

लहसुन को पीसकर पेस्ट बनाएं और इसे सोने के गहनों पर लगाएं। धोने के बाद आपके गहने चमकते हैं.

कट्टा सोडा:-

सोने के गहनों को साफ करने के लिए कट्टा सोडा भी इस्तेमाल किया जा सकता है. एक बार में अधिक मात्रा में न इस्तेमाल करें, क्योंकि यह जाँच की आवश्यकता होती है कि सोने को बिगाड़ देता है या नहीं.

हिंग (Asafoetida) का पानी:-

हिंग को पानी में मिलाएं और इसे सोने के गहनों को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें।

कोयला:-

सोने के गहनों को चमकाने के लिए थोड़ा सा कोयला रगड़ें। इसे धोने के बाद गहने चमकते हैं।

चावल का पानी:-

चावल को धोकर उसका पानी निकालें और इसे सोने के गहनों को चमकाने के लिए इस्तेमाल करें.

ये सारे घरेलू नुस्खे हैं. इनका कोई नुकसान नहीं है. अगर आप इनका इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपनी सूझबूझ या किसी एक्सपर्ट की राय भी ले लें. न्यूज़ नेशन आपको सिर्फ जानकारी दे रहा है.

Source : News Nation Bureau

toothpaste Gold Silver News Latest Gold News Today Gold News
Advertisment
Advertisment
Advertisment