Gold Price Update: सहालक पर अक्सर सोने के दामों में तेजी आती है. लेकिन इस बार लगातार दूसरे दिन सोने के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. मेरठ सर्राफा बाजार (bullion market) के मुताबिक 14 कैरेट सोने के गहने तो आप महज 27702 रुपए प्रति तौला तक खरीद सकते हैं. यही नहीं 18 और 22 कैरेट के दामों में भी 200 रुपए प्रति तौला तक गिरावट देखने को मिल रही है. सोने आई लगातार दूसरे दिन गिरावट को देखकर सर्राफा दुकानों में भीड़ बढ़ गई है. आइये जानते हैं क्या है कैरेट का खेल, कैसे मिल जाते हैं सस्ते गहने.
यह भी पढ़ें : Aadhaar Card: अब बिना नंबर के भी ले सकते हैं e-Aadhaar, ये है आसान तरीका
जानकारी मुताबिक दिल्ली सर्राफा मार्केट में 22 कैरेट गोल्ड के रेट में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई. आपको बता दें कि ये गिरावट सप्ताह में चौथी बार दर्ज की गई है. बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में कारोबार के दौरान 22 कैरेट सोने के रेट में 100 रुपए की गिरावट देखी गई. जिसके साथ ही 22 कैरेट गोल्ड के दाम 48,350 रुपए से गिरकर 48,250 रुपए हो गए थे. गुरुवार को इन्हीं दामों 133 रुपए प्रति तौला और गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 24 कैरेट सोने की बात करें तो प्रति 10 ग्राम की कीमत 52,540 रुपए दर्ज की गई है.
ये है कैरेट का खेल
24 कैरेट का सोना शुद्द होता है, एक्सपर्ट के मुताबिक इसके गहने नहीं बनाए जा सकते. वहीं 22 कैरेट सोने में 80 से 85 फीसदी तक सोना होता है. इसके जेवर तैयार किये जाते हैं. लेकिन ज्यादा लोग इस सोने के जेवर तैयार नहीं कराते. क्योंकि 22 कैरेट सोने के गहने महंगे पड़ते हैं. शादियों के सीजन में अक्सर 18 कैरेट सोने से गहने तैयार किये जाते हैं. इसमें 70 से 85 फीसदी तक सोना पाया जाता है. वहीं कुछ आर्थिक रूप से कमजोर लोग 14 कैरेट सोने के जेवर भी तैयार कराते हैं. आपको बता दें कि 14 कैरेट में कुल 60 फीसदी ही सोना पाया जाता है. इसलिए सबसे सस्ते जेवर इसी 14 कैरेट सोने के ही बनाए जाते हैं.
HIGHLIGHTS
- चांदी की चमक अभी भी बरकरार, कल से लगातार गिरावट की गई दर्ज
- 133 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से आज आई गिरावट
Source : News Nation Bureau