Gold price Today: अप्रैल और मई के माह जमकर सोना-चांदी (gold Silver) खऱीदा जाता है. क्योंकि दोनों ही माह में शादियां खूब होती हैं. लेकिन इस बार सोने के रेटों में ज्यादा झुकाव देखने को नहीं मिला है. यदि आपको भी सोना खरीदना है तो आज का दिन आपके लिए मुफीद हो सकता हैं. क्योंकि राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने के दाम 50,420 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 52,940 प्रति 10 ग्राम हैं. वहीं 14 कैरेट सोने की बात करें तो उसके दाम 28944 रुपए प्रति दस ग्राम है. हालाकि 14 कैरेट सोने में 60 प्रतिशत ही सोना मिलता है. लेकिन जानकारी के मुताबिक शादियों में बहुत से लोग 14 कैरेट में भी गहने तैयार कराते हैं. क्योंकि ये बेहद सस्ता होता है.
यह भी पढ़ें : बहुत काम की है LIC की यह स्कीम, हर महीने मिलेंगे 12,000 रुपये
आपको बता दें के सोने-चांदी के रेट रोजाना अपडेट होते हैं. बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में सोने-चांदी के रेट बढ़ने वाले हैं. इससे पहले आप सस्ते भाव में सोना (Gold) खरीदना चाहते हैं तो खरीद ले या सोने में निवेश (Gold investment plan) करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है. जानकारी के मुताबिक कल जो सोने के दाम थे आज भी वही हैं. सोने के दाम कोई बदलाव नहीं देखा गया, इसलिए देरी ना करते हुए आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानी गुरुवार को दिल्ली में (Gold price Today) की राजधानी में 22 कैरेट सोने के दाम 50,420 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 52,940 प्रति 10 ग्राम हैं.
क्या हैं चांदी के दाम?
चांदी के दाम की बात करें तो चांदी 74,200 रुपये किलो बिक रही है, चांदी के दाम में भी कोई बदलाव नहीं देखा गया. क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं. वहीं कुछ दुकानदार 18 और 14 कैरेट के सोने से भी जेवर तैयार कर बेचते हैं. लेकिन खासकर 14 कैरेट के सोने से बने गहनों की डिमांड बहुत होती है. क्योंकि यह लगभग 60 फीसदी कीमत पर ही बेचा जाता है.
Source : News Nation Bureau