Advertisment

Gold Price Today: जानें आज कहां पहुंचे सोने-चांदी के दाम, अब गहने बनाना होगा महंगा 

Gold Price Today: देश में आज क्या हैं सोने-चांदी के दाम, आइए 24 कैरट और 22 कैरट के बीच का अंतर समझ लेते हैं

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
gold

Gold Price Today( Photo Credit : social media )

Advertisment

Gold and Silver Price Today: सोना सबसे कीमती धातुओं में से एक है. देश में गोल्ड काफी अहमियत रखता है. भारत में गोल्ड की कीमत मात्र गहनों के तौर पर ही नहीं बल्कि आर्ट और सिक्कों के तौर पर भी खूब बढ़ी है. सोने के दामों तेजी के बावजूद देशवासी लगातार सोने में निवेश कर रहे हैं. आपको बता दें कि देश में गोल्ड के दाम के इसकी ग्लोबल मार्केट पर डिपेंड करते हैं. अमेरिकी डॉलर में मजबूती पर इसका सीधा असर होता है. इसके साथ सोने पर लगने वाला शुल्क लोकल मार्केट में सप्लाई और डिमांड के आधार पर रखा जाता है. 

देश में सोने का दाम जानने से पहले आप 24 कैरट और 22 कैरट के बीच का अंतर समझ लीजिए. 24 कैरट सोने का अर्थ होता है 100 फीसदी शुद्ध सोना. इसमें दूसरी किसी धातु की मिलावट नहीं होती ​​है. वहीं, 22 कैरट सोने में चांदी या तांबे जैसे अलॉयड मेटल को मिलाया जाता है. 22 कैरट गोल्ड में 91.67 फीसदी की शुद्धता होती है. 

ये भी पढ़ें: Andhra Pradesh: दो यात्री ट्रेनों की टक्कर में 11 की मौत, हादसे की बताई की ये वजह

देश में आज 22 कैरेट सोने के दाम: देश में आज एक ग्राम सोने की कीमत 5828.0 रुपये है. इस में 60 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं दस ग्राम सोने की कीमत 58,280 रुपये हैं. इसमें 600 रुपये की बढ़ोतरी हुई. वहीं 100 ग्राम सोने की कीमत 5,82,800 रुपये है. इसमें 6,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई. 

देश में आज 24 कैरेट सोने का भाव: देश में आज एक ग्राम सोने की कीमत 6119.0 रुपये है. यह 63 रुपये ज्यादा है. वहीं 10 ग्राम सोने की कीमत 61,190 रुपये है. इसमें 630 रुपये की बढ़ोतरी हुई. वहीं 100 ग्राम सोने की कीमत 6,11,900 रुपये है. इसमें 6,300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

यूपी की बात करने यहां पर एक 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 5840.0 रुपये है. वहीं आठ ग्राम सोने के दाम 46,720 रुपये है. इस तरह 24 कैरेट गोल्ड एक ग्राम 6132.0 रुपये है. वहीं आठ ग्राम गोल्ड की कीमत 49,056 रुपये है. उत्तराखंड की बात करें तो यहां पर 22 कैरेट गोल्ड में एक ग्राम की कीमत 5840.0 रुपये ​है. आठ ग्राम गोल्ड की कीमत 46,720 रुपये है. वहीं 24 कैरेट ग्रोल्ड में एक ग्राम सोने की कीमत 6132.0 रुपये हैं. आठ ग्राम गोल्ड की कीमत 49,056 रुपये हैं. इस तरह दिल्ली की बात करें तो यहां पर 22 कैरेट ग्रोल्ड में एक ग्राम सोने कीमत 5840.0 रुपये है. वहीं आठ ग्राम गोल्ड की कीमत 46,720 रुपये है.  इस तरह 24 कैरेड गोल्ड में एक ग्राम सोन की कीमत 6132.0 रुपये है. इसी तरह आठ ग्राम गोल्ड की कीमत 49,056 रुपये है.  

कैसे करें खरे सोने की पहचान?

सरकार ने एक जुलाई 2021 से हॉलमार्क को जरूरी कर दिया है. अब गोल्ड पर तीन तरह के चिन्ह पाए जाते हैं. इनमें BIS लोगो, प्योरिटी का ग्रेड और छह अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है. इसे HUID कहा जाता है. 24 कैरेट को सबसे शुद्ध माना जाता है. मगर 24 कैरेट गोल्ड के गहने नहीं बनते हैं. आभूषणों के लिए 18 से 22 कैरेट के गोल्ड का उपयोग किया जाता है. अगर आप शुद्ध सोने के गहने को खरीदना चाहते हैं तो हॉलमार्क के निशान को देखें. हॉलमार्क के निशान को देखकर ही सोने की खरीददारी करनी चाहिए. देश में चांदी के दाम स्थिर बने हुए हैं. यहां पर एक ग्राम चांदी की कीमत 74.60 रुपये है. वहीं 8 ग्राम सोने की कीमत 596.80 रुपये हैं. इसी तरह 10 ग्राम चांदी की कीमत 746 रुपये है. 100 ग्राम चांदी की कीमत 7,460 रुपये है.

 

HIGHLIGHTS

  • 22 कैरट गोल्ड में 91.67 फीसदी की शुद्धता होती
  • 22 कैरेट एक ग्राम सोने की कीमत 5828.0 रुपये है
  • 24 कैरेट एक ग्राम सोने की कीमत 6119.0 रुपये
newsnation Gold Price Today Delhi Gold Price Today newsnationtv 10 grams gold Price today Gold Price Today delhi 22ct gold price today Live Gold Silver Rate
Advertisment
Advertisment