Gold Price Today: एक बार फिर सोने-चांदी के दामों में भारी कमी देखने को मिली. सोमवार को सोने-चांदी की कीमतें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक सर्राफा बाजार (bullion market) में सोना 13 रुपए सस्ता होकर 50,803 रुपए पर आ गया है. वहीं वायदा बाजार यानी MCX पर दोपहर 12 बजे सोना 91 रुपए की गिरावट के साथ 50,553 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. वहीं 18 कैरेट (18 carats) के सोने के दाम आज 38750 रुपए दर्ज किेये गए. साथ ही 14 कैरेट (14 carats) के सोने के दामों में भारी कमी देखते हुए 26780 पर पहुंच गए. याद रहे 14 कैरेट की ज्वैलरी में महज 60 फीसदी ही सोना होता है. वहीं चांदी के दामों की अगर बात करें तो 607 रुपए सस्ती होकर 54,402 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है.
यह भी पढ़ें : सिर्फ 4 साल में करोड़पति बना देगी LIC की ये स्कीम, एकमुश्त मिलेंगे 1 करोड़ रुपए
अनुमान के मुताबिक और गिरेंगे दाम
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता ने कहा कि अमेरिका, यूरोप और भारत समेत दुनियाभर में ब्याज दरें बढ़ी हैं. यह सिलसिला आगे जारी रह सकता है. ऐसे में निवेश के लिए सोने की खरीद घट जाती है. वैसे भी ब्याज दरें बढ़ने पर डॉलर महंगा होता है, जिसके चलते सोने की कीमत कम नजर आती है. इसके चलते आने वाले दिनों में भी सोने की कीमत में और गिरावट देखने को मिल सकती है. यही नहीं उन्होने बताया कि आने वाले दिनों में 24 कैरेट सोने के दाम 49000 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकते हैं.
इतने पर पहुंची चांदी
अगर चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में ये 607 रुपए सस्ती होकर 54,402 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है. MCX पर दोपहर 12 बजे ये 328 रुपए कमजोर होकर 54,803 रुपए पर ट्रेड कर रही है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,724.77 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 18.58 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.
HIGHLIGHTS
- चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, सर्राफ बाजार हुए गुलजार
- आज भी सोना 2 हजार व चांदी 600 रुपए से ज्यादा हुई सस्ती
Source : News Nation Bureau