अगर आप भी गर्मियों की छुटियों में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने यूपी में मुंबई के रास्ते 12 समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए 12 और समर स्पेशल ट्रने चलाने जा रही है. भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की बढ़ रही संख्या को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. समर स्पेशल ट्रेनें देश के व्यस्त रूटों पर चल रही हैं, इसमें दिल्ली, बिहार, मुंबई, यूपी, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्य शामिल हैं. गर्मी शुरू होने से पहले ही आईआरसीटीसी ने 626 समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें : अब 1 रुपये का सिक्का आपको बनाएगा करोड़पति, जानिये क्या है गणित
आपको बता दें कि इन ट्रेनों की खासियत है कि यह लोगों को कम समय में ही उनके स्टेशनों तक पहुंचाएंगी. इन ट्रेनों में खाने से लेकर यात्रियों को बेडरोल की भी सुविधा दी जा रही है. वहीं अगर आपको इस रूट के बीच में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो आप बुकिंग करा सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन सी ट्रेने चलाई जाएंगी. 02103 सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन 16.05.2022 से 30.05.2022 (3 ट्रिप के लिए) तक प्रत्येक सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 02104 सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी दिनांक 18.05.2022 से 01.06.2022 (3 ट्रिप के लिए) तक प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से 03.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 02105 और 02106 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन नंबर 02105 सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन 18.05.2022 से 01.06.2022 (3 ट्रिप) तक प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 02106 सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी दिनांक 20.05.2022 से 03.06.2022 (3 ट्रिप) तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 03.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
Source : News Nation Bureau