Advertisment

Indian Railway-IRCTC: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, त्यौहारों पर शुरू होने जा रही है कई स्पेशल ट्रेनें

Indian Railway-IRCTC: दिनांक 15.10.2021 से 26.11.2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को गाड़ी संख्या 01901 ग्वालियर-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल का संचालन किया जाएगा.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Indian Railway-IRCTC

Indian Railway-IRCTC( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Indian Railway-IRCTC: त्यौहारी सीजन में अगर आप अपने घर जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. भारतीय रेलवे ने त्यौहारों के दौरान होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रही है. रेलवे शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते बरौनी और ग्वालियर के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने जा रही है. दिनांक 15.10.2021 से 26.11.2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को गाड़ी संख्या 01901 ग्वालियर-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल का संचालन किया जाएगा. 16.10.2021 से 27.11.2021 तक प्रत्येक शनिवार को गाड़ी संख्या 01902 बरौनी-ग्वालियर फेस्टिवल स्पेशल का संचालन किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: AU Small Finance Bank का त्यौहारी गिफ्ट, लोन लेने पर मिलेंगे ढेर सारे फायदे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच रिजर्व कैटेगरी के होंगे. यात्रियों को इन ट्रेनों में सफर करने के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करना जरूरी होगा. दिनांक 15.10.2021 से 26.11.2021 के मध्य ग्वालियर से प्रत्येक शुक्रवार को गाड़ी संख्या 01901 ग्वालियर-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल 07.25 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 03.05 बजे छपरा, 04.30 बजे सोनपुर, 04.42 बजे हाजीपुर, 05.20 बजे शाहपुर पटोरी पर रुकते हुए 07.00 बजे बरौनी पहुंच जाएगी.

दिनांक 16.10.2021 से 27.11.2021 के मध्य बरौनी से प्रत्येक शनिवार को गाड़ी संख्या 01902 बरौनी-ग्वालियर फेस्टिवल स्पेशल 09.15 बजे प्रस्थान कर 10.15 बजे शाहपुर पटोरी, 11.00 बजे हाजीपुर, 11.15 बजे सोनपुर, 13.00 बजे छपरा स्टेशन पहुंच जाएगी. यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए यहां से अगले दिन 09.30 बजे ग्वालियर पहुंच जाएगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण श्रेणी के 07 और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.

HIGHLIGHTS

  • प्रत्येक शनिवार को गाड़ी संख्या 01902 बरौनी-ग्वालियर फेस्टिवल स्पेशल का संचालन किया जाएगा 
  • यात्रियों को इन ट्रेनों में सफर करने के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करना जरूरी होगा
Indian Railway Indian Railway Alert Indian railway News Indian Railway-IRCTC Indian Railway-IRCTC Latest News Today Festive Special Train festive special trains 2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment