LPG Cylinder Latest Price : एलपीजी गैस सिलेंडर (lpg gas cylinder)हर परिवार की जरूरत है. क्योंकि अब देश के 95 फीसदी लोग गैस सिलेंडर पर ही खाना बनाते हैं. रोजाना बढ़ रही गैस की कीमतों के बीच आपके लिए राहत भरी खबर है. इंडेन गैस कंपनी (Indane Gas Company)आपको महज 752 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर (lpg gas cylinder)उपलब्ध करा रही है. हालकि इंडेन गैस कंपनी ने अभी सिर्फ देश के 28 शहरों में सस्ते सिलेंडरों की डिलीवरी देनी शुरू की है. बताया जा रहा है कि बस कुछ ही टाइम में पूरे देश में ये सिलेंडर मिलने लगेंगे. फिलहाल अन्य कंपनियों का गैस सिलेंडर की कीमत 1050 रुपए है.
यह भी पढ़ें : PNB में सैलरी अकाउंट वालों के लिए खुशखबरी, 22 लाख रुपए तक के लाभ दे रहा बैंक
आपको बता दें कि घरेलू 15 किग्रा के सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालाकि कॅामर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Cylinder)के रेट 36 रुपए सस्ते जरूर हुए थे. रोजाना गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को देखते हुए इंडेन कंपनी ने ग्राहकों को थोड़ी राहत जरूर दी है. जानकारी के मुताबिक इंडेन का कंपोजिट गैस सिलेंडर महज 752 रुपए में मिल रहा है. हालाकि कुछ शहरों में कंपोजिट गैस सिलेंडर 719 रुपए तक में मिल रहा है. आपको बता दें कि दिल्ली, लखनऊ, मुंबई जैसे शहरों में आपको 750 रुपए में ही कंपोजिट सिलेंडर मिल जाएगा.
क्या है खासियत
कंपोजिट गैस सिलेंडर में सबसे बड़ी खासियत ये है कि आपको पता चल जाएगा कि सिलेंडर में कितनी गैस बची है. यही नहीं यह बहुत हल्का होता है. जिसके चलते इसे कहीं भी उठाकर ले जाया जा सकता है. आपको बता दें कि इसको लेने के लिए आपको इंडेन गैस एजेंसी पर जाना होगा. वहां इसका कनेक्शन आपको मिल जाएगा. इसके बाद आप इस सिलेंडर को स्मार्ट तरीके से यूज कर सकते हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक इंडेन अभी यह सुविधा 28 शहरों में उपलब्ध करा रही है. जल्द ही इसका विस्तार किया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- गैस कंपनी सिर्फ 28 शहरों में सस्ता एलपीजी सिलेंडर खरीदने का दे रही मौका
- कुछ ही दिनों में पूरे देश में सस्ते सिलेंडर होंगे उपलब्ध
Source : News Nation Bureau