VIP नंबर की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी, परिवहन विभाग ने बदले नियम

अगर आप भी वीआईपी नंबर (VIP number) लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपकी टेंशन दूर कर देगी. क्योंकि अब परिवहन विभाग (transport Department) ने वीआईपी नंबर्स के लिए कुछ नियमों में बदलाव किया है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
vip n

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

अगर आप भी वीआईपी नंबर (VIP number) लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपकी टेंशन दूर कर देगी. क्योंकि अब परिवहन विभाग (transport Department) ने वीआईपी नंबर्स के लिए कुछ नियमों में बदलाव किया है. अब आसानी से आपको अपनी चाहत का नंबर मिल सकेगा. नए नियमों के तहत परिवहन विभाग ने ऐसे नंबर्स की फीस भी निर्धारित कर दी है. जिसके बाद नंबर लेने में होने वाली लड़ाई पर लगाम लग जाएगी. हालाकि अलग-अलग राज्य में इसकी फीस निर्धारित है. जिसको जमा करने के बाद आप अपना वीआईपी नंबर (VIP number) ले लेंते थे. अब विभाग ने इसे लेने और भी आसान कर दिया हैृ. यानि पहले आओ- पहले पाओ की नीति के तहत भी वीआईपी नंबर मुहैया कराया जाएगा. जानकारी के मुताबिक कुछ राज्यों ने ये नियम लागू भी कर दिया है. 

यह भी पढ़ें : अब घर बनवाना हुआ आसान, बैंक देगा 10 लाख रुपए

आपको बता दें कि अभी तक परिवहन विभाग (transport Department) ने इसके लिए निलामी की व्यवस्था की है. जिसकी ज्यादा बोली होगी उसको नंबर मिल जाता है. लेकिन इसमें कई बार दो आवेदक वीआईपी के लिए आपस में ही झगड़ जाते थे. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए विभाग ने पहले आओ-पहले पाओ की नीति लागू की है. इस नीति के तहत अपना वीआईपी नंबर लेने के लिए अब आपको आरटीओ कार्यालय के चक्कर काटने की जरुरत नहीं होगी. ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से ही आप घर बैठे VIP नंबर के लिए आवदेन कर सकते हैं. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और खुद को एक सार्वजनिक उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकृत करें. इसके बाद  VIP नंबर पर जाकर क्लिक करें. वहां आपको जो वीआईपी नंबर आप चाहते हैं वहां दर्ज करना होगा. इसके बाद शुल्क का भुगतान करें.

भारत के हर राज्य में VIP नंबर के लिए क़ीमतें अलग अलग है. उदाहरण के लिए, हम दिल्ली की बात करे तो दिल्ली में अपने पसंद का नंबर लेने के लिए सबसे कम 5,000 रुपए का बेस प्राइज और वीआईपी नंबर लेने के लिए सबसे ज़्यादा 50,000 रुपए है. वहीं अगर हम उत्तर प्रदेश की बात करें तो वीआईपी नंबर की बोली 1 लाख से भी ऊपर तक जा सकती है. यदि बोली लगाने वाले दोनों व्यक्ति सबसे ज्यादा बोली पर अड़े हैं तो पहले आवेदन वाले को नंबर दे दिया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

vip number change in the rules delhi vip number Now it is easy to get a VIP number vip bike number vip number price
Advertisment
Advertisment
Advertisment