7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. पिछले साल की तर्ज पर इस साल भी कर्मचारियों को फेस्टिवल एडवांस के नाम पर 10,000 रुपए मिल सकते हैं. इसके लिए संबंधित कर्मचारी को मार्च से पहले फेस्टिवल एडवांस के लिए आवेदन करना पड़ेगा. कर्मचारियों को फेस्टिवल एडवांस के नाम पर 10 हजार रुपए देने के पीछे सरकार का उद्देश्य है. ताकि सभी परिवार खुशी-खुशी त्योहार मना सकें. क्योंकि कई बार त्योहार के समय नौकरी पेशा व्यक्ति का पैसा खत्म हो जाता है. सूत्रों का दावा है कि इसके लिए विभागवार आवेदन मांगे जाते हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से अभी कोई घोषणा नहीं हुई है..
ब्याज रहित होगा एडवांस
आपको बता दें कि फेस्टिवल एडवांस कोरोनाकाल में शुरू किया गया था. जिसे कुछ विभागों में अभी तक चलाया जा रहा है. जिसमें होली- दिवाली पर बिना ब्याज के 10 हजार रुपए की रकम दी जाती है. उसके बाद प्रतिमाह किस्तों के रूप में उस पैसे को चुकाया जाता है. जानकारी के मुताबिक होली पर मिलने वाला एडवांस कर्मचारियों के अकाउंट में प्री लोडेड होगा. अगर कोई कर्मचारी फेस्टिवल एडवांस लेना चाहता है तो इसके लिए उन्हें 31 मार्च 2023 तक आवेदन करना जरूरी है.
यह भी पढ़ें : Valentine Day: कहीं प्यार मोहब्बत में गवां न दें वर्षों की कमाई, ठग हुए सक्रिय
आसान किस्तों में चुका सकेंगे पैसा
जानकारी के मुताबिक फेस्टिवल एडवांस को 10 किस्तों में कर्मचारी चुका सकते हैं. यानि 1000 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से कर्मचारी इस पैसे को चुका सकते हैं, यह एडवांस पूरी तरह से ब्याज रहित होता है. इसके पीछे सरकार का उद्देश्य है कि कई बार त्योहारी सीजन में लोगों के घर पर पैसे की कमी आ जाती है. इसलिए सरकार ने तय किया था कि एडवांस के रूप में आवेदन करने वाले कर्मचारियों के खाते में 10 हजार रुपए डाले जाएं. जिसे वह बाद में आसान किस्तों में चुका दें. हालांकि कोरोनाकाल मे ये सुविधा शुरू की गई थी. कुछ विभागों ने ये सुविधा बंद भी कर दी है. इसलिए विभाग में जानकारी के बाद ही आपको आवेदन करना होगा.
HIGHLIGHTS
- कोरोनाकाल के समय से कर्मचारियों को मिल रहा फेस्टिवल एडवांस
- फेस्टिवल एड़वांस के 10 हजार रुपए पाने के लिए मार्च से पहले करना होगा आवेदन