Advertisment

Tata Sky Broadband यूजर्स के लिए खुशखबरी, अनलिमिटेड Free डाटा और लैंडलाइन कनेक्शन

Tata Sky Broadband इस्तेमाल करने वाले लोगों को अब जल्द ही अनलिमिटेड फ्री लैंडलाइन कनेक्शन का ऑफर मिलने वाला है. इसके साथ ही Airtel Xstream और Jio Fiber भी लैंडलाइन का ऑफर कर रहा है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
tata sky

Tata Sky Broadband यूजर्स के लिए खुशखबरी, अनलिमिटेड Free डाटा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Tata Sky अपने यूजर्स के लिए नया ऑफर लेकर आया है. Tata Sky Broadband इस्तेमाल करने वाले लोगों को अब जल्द ही अनलिमिटेड फ्री लैंडलाइन कनेक्शन का ऑफर मिलने वाला है. इसके साथ ही Airtel Xstream और Jio Fiber भी लैंडलाइन का ऑफर कर रहा है. BSNL Bharat Fiber यूजर्स को भी ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ लैंडलाइन ऑफर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने ऑटो इंडस्ट्री को दी बड़ी राहत, BS4 वाहनों की बिक्री की बढ़ाई समय सीमा

दरअसल टाटा स्काई ब्रॉडबैंड के जरिए 2015 से ही यूजर्स को इंटरनेट सेवा मुहैया कराई जा रही है. कंपनी दिल्ली-एनसीआर और मुंबई सहित कई शहरों में यह सुविधा दे रहा है. कंपनी की ओर से 25Mbps, 50Mbps और 100Mbps की स्पीड के साथ ही अनलिमिटेड और फिक्स्ड डाटा प्लान्स यूजर्स को प्लान दिया जा रहा है.

900 रुपये महीने का प्लान
यूजर्स को 25Mbps का प्लान 900 रुपये और 50Mbps वाला प्लान 1,000 रुपये प्रति महीने में उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं 100Mbps वाले अनलिमिटेड प्लान के लिए यूजर्स को 1,100 रुपये प्रति महीने का भुगतान करना पड़ता है.

यह भी पढ़ेंः SBI के ग्राहकों को लगने जा रहा है बड़ा झटका, 31 मार्च से महंगी होने जा रही है ये सेवा

फिक्स्ड प्लान भी उपलब्ध
25Mbps वाले बेसिक प्लान के लिए 650 रुपये प्रति महीने में 60GB डाटा मिलता है. 750 रुपये प्रति महीने वाले प्लान में 50Mbps की स्पीड से 150GB डाटा ऑफर किया जाता है. 800 रुपये प्रति महीने वाले प्लान में 25Mbps की स्पीड से 400GB डाटा मिलता है. 900 रुपये प्रति महीने वाले प्लान में 100Mbps की स्पीड से 250GB डाटा ऑफर किया जाता है. 950 रुपये प्रति महीने वाले प्लान में प्रति 50Mbps की स्पीड से 500GB डाटा ऑफर किया जाता है. जबकि, 1,000 रुपये प्रति महीने वाले प्लान में 100Mbps की स्पीड से 500GB डाटा ऑफर किया जाता है.  

Source : News State

Tata Sky Jio Fiber airtel xtream
Advertisment
Advertisment