Advertisment

गूगल की इस स्मार्ट ट्रिक से बच्चे की ऑनलाइन एक्टिविटी करें ट्रैक 

ऑनलाइन होती हर प्रक्रिया आपके बच्चे के लिए सुविधाजनक तो है पर साथ ही यह बच्चे की मानसिक विकास के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि स्मार्ट फोन के इस समय में आप भी स्मार्ट पेरेंट्स बनें और अपने बच्चे की गतिविधियों पर नज़र रखें.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
Google family app

Google family app ( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

कोरोना महामारी की बीच आनलाइन क्लास के बढ़ते चलन ने हर बच्चे की स्मार्ट फोन तक पहुंच आसान कर दी है. स्कूलों और कॉलेजों के बंद होने से आज हर दूसरा बच्चा ऑनलाइन क्लासेज से पढ़ाई कर रहा है. ऐसे में स्कूली कक्षाओं की इस ऑनलाइन होती प्रक्रिया में आपको पहले से अधिक सचेत रहने की जरूरत है.  गूगल पर आसानी से टाइप कर आपत्तिजनक कंटेंट खोजना कोई मुश्किल काम नहीं है. अगर आप सोच रहे हैं कि आपका बच्चा  स्मार्टफोन की मदद से केवल ऑनलाइन क्लास ले रहा है तो आप गलत भी हो सकते हैं. ऑनलाइन होती हर प्रक्रिया आपके बच्चे के लिए सुविधाजनक तो है, लेकिन अगर कोई गलत लत लग गई तो साथ ही यह बच्चे की मानसिक विकास के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि स्मार्ट फोन के इस समय में आप भी स्मार्ट पेरेंट्स बनें और अपने बच्चे की गतिविधियों पर नज़र रखें.

गूगल फैमिली ऐप लिंक की मदद से बच्चे पर रख पाएंगे नज़र
अगर आपका बच्चा भी फोन का जरूरत  से ज्यादा इस्तेमाल करता है तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. गूगल के फैमिली लिंक ऐप की मदद से आप अपने बच्चे की ऑनलाइन गतिविधियों का एक्सेस पा सकते हैं. गूगल ने इस ऐप को बच्चों द्वारा इंटरनेट का सही इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया है. गूगल का कहना है कि इस ऐप से इंटरनेट को बेहतर कामों के लिए इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी. इस ऐप की मदद से आप बच्चों के लिए इंटरनेट इस्तेमाल करने के कुछ जरूरी नियम बना सकते हैं. इससे उन्हें इंटरनेट के जरिए सीखने, खेलने और चीजों को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी।. इस ऐप को आप अपने बच्चे के स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके उसका एक्सेस अपने पास रख सकते हैं. इसे प्ले स्टोर से फ्री इंस्टॉल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सफर होगा और भी आसान

कैसे काम करता है गूगल का फैमिली लिंक ऐप

बच्चों की एक्टिविटी को कर सकते हैं ट्रैक
इस ऐप की मदद से ये आसानी से पता लगाया जा सकता है कि आपके बच्चे ने ऑनलाइन किन -किन वेबसाइट्स पर विजिट किया.  इस ऐप की मदद से आप यह जान सकते हैं कि बच्चे ने कौन सी ऐप डाउनलोड कर डिलीट की.

ऐप्स पर लगा सकते हैं बैन
इस ऐप से फोन में दूसरी गैरजरूरी ऐप्स को बैन करने करने का विकल्प भी मिलता है. आप चाहें तो प्ले स्टोर को भी बच्चे की पहुंच से दूर कर सकते हैं, ताकि वह किसी भी गैर जरूरी ऐप को डाउनलोड ही ना कर पाए. साथ ही फोन में ऐप्स को हाइड करने का भी विकल्प मिलता है.

फोन इस्तेमाल करने का टाइम करें सेट
अगर बच्चा दिन में अधिकतर समय फोन पर ही रहता है तो इस ऐप की मदद से टाइम सेट किया जा सकता है. आप इस ऐप की मदद से बच्चे के इस्तेमाल करने के घंटे तय कर सकते हैं. तय समय सीमा खत्म होने के बाद फोन खुद लॉक हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Indian Railway: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, सफर करने से पहले देख लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

रात के लिए फोन को कर सकते हैं अनलॉक
अगर आप को शक है कि बच्चा रात भर जगकर फोन का इस्तेमाल करता है तो आप फोन को लॉक भी कर सकते हैं. फोन लॉक की स्थिति में बच्चा उसे एक्सेस नहीं कर सकता.

लोकेशन का ऐसे लगाएं पता
गूगल का फैमिली लिंक ऐप से बच्चे की लोकेशन को भी ट्रैक किया जा सकता है. फोन में लोकेशन मोड ऑन कर बच्चे के बाहर जाने पर उसकी लोकेशन ट्रैक की जा सकती है.

HIGHLIGHTS

  • Google Family App से तय करें बच्चों के फोन इस्तेमाल करने के घंटे
  • गैरजरूरी ऐप्स डाउनलोड रोकने के लिए प्ले स्टोर को बैन कर सकते हैं बैन
Google family linkgoogle google family link for parents google family link app
Advertisment
Advertisment