Google Scholarship:अगर आप ग्रेजुएशन में पढ़ाई कर रहे हैं तो खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि अब गूगल भी मेधावी स्टूडेंट्स की आर्थिक मदद करने जा रही है. हालाकि गूगल स्कॅालरशिप (Google Scholarship) के लिए हर साल देशभर से स्टूडेंट्स का चुनाव किया जाता है. लेकिन जानकारी के अभाव में स्टूडेंट्स स्कीम का लाभ नहीं उठा पाते. आपको बता दें कि गूगल कुछ शर्तों पर स्टूडेंट्स को लगभग 75000 रुपए की स्कॅालरशिप देता है. स्कॅालरशिप के लिए आवेदन करने लिए लास्ट डेट 10 दिसंबर 2022 रखी गई है. यदि आप इच्छुक हैं तो आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं. हालांकि गूगल ने सिर्फ महिलाओं के लिए ही आवेदन फार्म निकाले हैं.
यह भी पढ़ें : Janani Yojana:अब इन महिलाओं की आई मौज, खाते में क्रेडिट हो रहे 6,000 रुपए
ये है पात्रता
गूगल के तहत स्कॅालरशिप लेने के लिए सिर्फ ऐसी महिलाएं आवेदन कर सकती हैं, जिन्होने कंप्युटर साइंस में ग्रेजुएशन किया हो, इसके अलावा आपका रजिस्ट्रेशन किसी भी मान्यता प्राप्त कॅालेज में बैचलर डिग्री के लिए रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए होना चाहिए, इसके अलावा एसिया पैसेफिक कंट्री की मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन होना जरूरी है. इसके अलावा वही स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं, जिन्होने कम्युनिटी एंगेजमेंट और एकेडमिक ट्रांसक्रिप्ट पर भी काम किया हो, आवेदन के साथ आपको उसका सर्टीफिकेट भी लगाना अनिवार्य है.
आवेदन का तरीका
यदि आप Google Scholarship 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो गूगल स्कॅालरशिप वेबसाइट पर विजिट करें. वहां आपको होम पेज पर स्कॅालरशिप वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब यहां पर आपको (Generation Google Scholarship) (Asia Pacific) पर क्लिक करना होगा. इसके बाद सारी डिटेल्स फिल करने के बाद फॅार्म को सब्मिट करना होगा. साथ ही फॅार्म की हार्ड कॅापी भी निकालकर अपने पास रखना होगा. याद रहे सब्मिट करने से पहले आपको सभी डॅाक्यूमेंट्स को ठीक से अपलोड करना होगा.