कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ ने अधिक पेंशन पाने का हक देने को लेकर नए नियम बनाए हैं. इन नियमों के मुताबिक जो लोग हर माह मौजूद पेंशन से अधिक पेंशन पाने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए राहत भरी खबर है. इसके इसलिए आवेदन की अंतिम तिथि को 3 मई 2023 तक किया जाना था. अब इस तारीख को बढ़ाकर 26 जून कर दिया गया है. इस पेंशन स्कीम के तहत ज्यादा पेंशन पाने के लिए आवेदन की डेडलाइन को दूसरी बार बढ़ाया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने जब 4 नवंबर 2022 को इस संबंध में निर्णय सुना था, तब इसके लिए 4 माह की डेडलाइन तय की गई थी. आवेदन की अंतिम तिथि पहले तीन मार्च 2023 तय की गई थी. इसके बाद 3 मई 2023 तक इसकी तारीख तय की गई थी.
कोर्ट का आदेश लागू करने में देरी
हालांकि ईपीएफओ की अंतिम तिथि बढ़ाने की वजह से सुप्रीम कोर्ट का निर्णय लागू करने में देरी हो रही है. इस ेकारण से सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करने में देरी हो रही है. इस वजह से ईपीएफओ को अधिक पेंशन देने के लिए आवेदन का सर्कुलर फरवरी में आना है. ईपीएफओ ने 20 फरवरी 2023 को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए थे. इस तरह से मौजूद कर्मचारियों को अधिक पेंशन का लाभ मिल सकेगा.
कर्मचारियों को मिलेगा अतिरिक्त समय
ईपीएफओ ने अंतिम तारीख को बढ़ाने से पात्र कर्मचारियों को अपनी अधिक पेंशन की गणना करने का ज्यादा समय मिल सकेगा. इसके लिए आवेदन करने में दिक्कत आने पर अब इसके लिए लोगों को वक्त मिलेगा.
इसका लाभ कैसे उठाया जा सकता है
सुप्रीम कोर्ट के चार नवंबर के फैसले के अनुसार ईपीएफओ के जो सदस्य एक सितंबर 2014 से पहले रिटायर हुए है और ईपीएफ अकाउंट में अधिक योगदान कर रहे थे, वो अधिक पेंशन के हकदार हैं. उनका आवेदन पहले ईपीएफओ से खारिज होने की वजह होनी चाहिए.
Source : News Nation Bureau