Punjab Latest News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने वादे के अनुसार ट्रांसपोर्ट माफिया खत्म करते हुए नया फैसला लिया है. नए फैसले के मुताबिक अब प्राइवेट बस संचालकों की मनमानी पर ब्रेक लगने जा रही है. क्योंकि अब पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट तक सरकारी बसों को चलाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार अपनी इस नई बस योजना को 15 जून से लागू करने जा रही है. मुख्यमंत्री भगवंत मान 15 जून को दिल्ली हवाई अड्डे के लिए पंजाब से चलने वाली इस बस सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे.
सरकारी बसों का किराया होगा प्राइवेट बसों से आधा
इसके साथ ही पंजाब सरकार द्वारा चलने वाली इन सरकारी बसों का किराया भी कम रखा जाएगा. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने ट्रांसपोर्ट माफिया को खत्म करने का जनता से वादा किया था. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सरकार के इस फैसले से प्राइवेट बस माफियाओं पर नकेल कसेगी. प्राइवेट बस जनता से मनमाना किराया वसूलते हैं, जिसको देखते हुए प्राइवेट बसों के मुकाबले आधी कीमत का किराया यात्रियों से लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में रेलवे की धीमी रफ्तार ने यात्रा पर लगाया ब्रेक? जानें क्या है वजह
पंजाब सरकार ने जनता की भलाई के लिए किए कई बड़े ऐलान
पंजाब की मान सरकार जनता की भलाई के लिए कई बड़े ऐलान कर चुकी है. बड़े ऐलानों में 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 25 हजार सरकारी नौकरियां जैसी बातें शामिल हैं. खबरें हैं कि पंजाब में 15 अगस्त से सरकार की ओर से 75 मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत भी की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- ट्रांसपोर्ट माफिया को खत्म करने के लिए चलेगी सरकारी बस
- सरकारी बस में प्राइवेट बस के मुकाबले आधा किराया लिया जाएगा