आधार कार्ड देश में रहने वाले हर नागरिक के लिए अहम दस्तावेज है. आधार के बिना आपके दैनिक कामकाज में रुकावट आ सकती है. आधार बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) ने सोशल मीडिया पर आधार से जुड़े स्कैम को लेकर यूजर्स को सतर्क किया है. हाल ही में सरकार ने व्हाट्सऐप और ईमेल के जरिए आधार के दस्तावेजों को ऑनलाइन शेयर करने के संबंध में लोगों को चेतावनी जारी की है. यूआईडीएआई ने अपने हालिया पोस्ट में स्पष्ट कहा है कि सरकार आधार अपडेट के लिए कभी भी ईमेल या व्हाट्सऐप के जरिए पहचान या पते का प्रमाण की मांग नहीं करता है.
ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने सचिन तेंदुलकर को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी, जानिए कब से शुरू करेंगे काम
यूआईडीएआइ् ने ट्वीट किया है कि कभी भी अपने आधार को लेकर ईमेल या व्हाट्सऐप पर अपडेट करने के लिए अपने दस्तावेजों को साझा करने के लिए नहीं कहता है. अपने आधार को या तो #myAadhaarPortal के जरिए ऑनलाइन अपडेट करें या अपने नजदीकी आधार केंद्रों पर जाना होगा.
इस तरह लिए बढ़ रहे आधार स्कैम
यह सलाह आधार से जुड़े घोटालों में हालिया बढ़ोतरी के बाद दी गई है. जहां पर घोटालेबाज लोगों को धोखा देकर उनका आधार कार्ड और नंबर को ले लिया जाता है. आधार देश के सभी नागरिकों पास होता है. इसमें आपकी कई जरूरी जानकारी मौजूद होती है. घोटालेबाज धोखाधड़ी के मामले इन्हीं दस्तावेजों का उपयोग करते हैं.
Source : News Nation Bureau