Advertisment

Govt Scheme: अब आवारा पशु नहीं करेंगे किसानों की फसल खराब, रोकथाम के लिए 48,000 रुपए मिलेगा अनुदान

Govt Scheme Tarbandi Yojana:अगर आप किसान हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकार ने आवारा पशु फसलों को नुकसान न पहुंचाएं इसके लिए बाकायदा एक योजना चलाई है. जिसका लाभ राजस्थान के किसान बाखूबी उठा सकते हैं. तारबंदी योजना के तहत किसानों को 48,000 रुप

author-image
Sunder Singh
New Update
avara pashu

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Govt Scheme Tarbandi Yojana:अगर आप किसान हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकार ने आवारा पशु फसलों को नुकसान न  पहुंचाएं इसके लिए बाकायदा एक योजना चलाई है. जिसका लाभ राजस्थान के किसान बाखूबी उठा सकते हैं. तारबंदी योजना के तहत किसानों को 48,000 रुपए का अनुदान दिया जा रहा है. ताकि संबंधित किसान अपनी फसल बर्बाद होने से बचा सके. क्योंकि हर साल आवारा पशुओं की वजह से किसानों की लाखों हैक्टेयर फसल बर्बाद हो जाती है. जिसका मुख्य कारण आवारा पशु ही हैं... 

Advertisment

यह भी पढ़ें : 2000 Note: 2000 के नोट बदलते वक्त न करें ये गलती, घर पहुंचेगा इनकम टैक्स का नोटिस

करनी पड़ती है रखवाली 

सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में आवारा पशुओं का खौफ साफ देखा जा सकता है. क्योंकि हल साल लाखों हेक्टेयर फसल को घुमंतू पशु खराब कर देते हैं. किसानों को रात-रातभर जाकर अपनी फसलों की रखवाली करनी होती है. सरकार ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए राजस्थान में तारबंदी योजना शुरू की है. जिसके तहत पात्र किसानों को 48,000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा. ताकि किसान उस पैसे से तार खऱीदकर अपनी फसल की सुरक्षा कर  सके. हालांकि सरकार ने इसके लिए कुछ जरूरी शर्त भी  रखी हैं. जिन्हें पूरा करने के बाद अनुदान की धनराशि रीलीज कर दी जाएगी. 

ये है पात्रता 

पात्रता की  बात करें तो आवेदक किसान के पास कम से कम 1.5 हेक्टेयर भूमि का होना जरूरी है. आपको बता दें कि तारबंदी योजना में लघु एवं सिमांत किसानों को रखा गया है. जिसमें उन्हें 60 फीसदी तक सब्सिडी प्रदान करने की योजना बनाई गई है. यानि यदि संबंधित किसान को तारबंदी कराने में 1 लाख रुपए लगते हैं तो 60 हजार रुपए ससरकार की ओर से सब्सिडी आपके खाते में जमा करा दी जाएगी. आवेदन करने के लिए राजस्थान सरकार के पोर्टल राजकिसान पर जाकर आवेदन करना होगा.

HIGHLIGHTS

  • संबंधित किसानों को योजना का लाभ पाने के लिए करनी होंगी ये शर्त पूरी 
  • लाखों किसानों की सैंकड़ों बीघा फसल बर्बाद कर देते हैं आवारा पशु

Source : News Nation Bureau

Utility News Breaking news tarbandi yojana rajasthan utility news in hindi tarbandi yojana
Advertisment
Advertisment