SBI We Care Special Scheme:अगर आप भी देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की वीकेयर स्कीम से जुड़ना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. क्योंकि सरकार ने इसकी डेडलाइन बढ़ा दी है. पहले इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च 2024 निर्धारित की गई थी. लेकिन अभी इसे बढाकर 30 सितंबर 2024 कर दिया गया है. यानि अब अगले पांच माह तक पात्र लोग इससे जुड़ सकते हैं. योजना में निवेश के लिए आपको कुछ जरूरी डॅाक्यूमेंटेशन करना होता है. जिसके बाद आप वीकेयर स्कीम का रिटर्न पाने के हकदार हो जाते हैं. आपको बता दें कि योजना में निवेश करने वालों को 7.50 फीसदी ब्याज फीसदी तक का मोटा ब्याज दिया जाता है..
यह भी पढ़ें : Eid Bank Holiday: ईद पर यहां रहेगी बैंकों में छुट्टी, देखें छुट्टियों की लिस्ट
कम टाइम में मिलता है अच्छा रिटर्न
एसबीआई की वीकेयर स्कीम सीनियर सिटीजन की पहली पसंद बन गई है. क्योंकि इसमें कम समय में मोटा ब्याज निवेशकों को मिलता है. करोड़ों लोग आज इससे जुड़कर लाभ भी ले रहे हैं. इस योजना में सीनियर सिटिजन कम से कम पांच साल और ज्यादा से ज्यादा 10 साल तक निवेश कर सकते हैं. बाकी जितनी भी फिक्स डिपॅाजिट स्कीम हैं उनमें इतना रिटर्न निवेशक को नहीं मिलता है. यही नहीं कई अन्य सुविधाएं भी निवेशक को वीकेयर स्कीम के तहत दी जाती है. जिनका लाभ आपको भविष्य में मिलता है. यही नहीं बैंक द्वारा जरूरत पड़ने पर इसकी डेडलाइन बढ़ाई भी जा सकती है. हालांकि इस बार योजना से जुड़ने का बैंक ने काफी टाइम दिया है.
प्रशिद्ध है एसबीआई की ये स्कीम
आपको बता दें कि एसबीआई की वीकेयर स्कीम काफी प्रशिद्ध स्कीम है. इसलिए अभी तक करोड़ों लोग जुड़कर इसमें निवेश कर रहे हैं. स्कीम की खास बात ये है कि इसे रिन्यू भी कराया जा सकता है. यानि यदि आप सिर्फ 10 साल ही इसमें निवेश करेंगे तो आपको मोटा फंड मिलेगा. साथ ही इसमें जोखिम बिल्कुल भी नहीं है. क्योंकि स्कीम सरकारी है, शेयर मार्केट से इसका कोई भी लेना-देना नहीं है. ये स्कीम रिटायर हुए लोगों के लिए बहुत ही शानदार है. क्योंकि सिर्फ 10 साल में आपको अच्छा-खास रिटर्न मिल जाएगा.
HIGHLIGHTS
- अभी तक 31 मार्च तय की गई थी योजना की डेडलाइन
- सीनियर सिटिजंस को मिलता है 7.50 फीसदी ब्याज
- अभी तक करोड़ों लाभार्थी ले रहे योजना का लाभ
Source : News Nation Bureau