Advertisment

GST काउंसिल की मीटिंग संपन्न, नहीं बढ़े किसी भी चीज के दाम

GST Council: जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में आम आदमी को राहत दी गई है. किसी भी वस्तू की कीमतों में इजाफा नहीं किया गया है. वित्त मंत्री ने बैठक बाद कहा कि सभी वस्तुओं की कीमत यथावत ही रहेगी.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
nirmala sitharaman

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

GST Council: जीएसटी काउंसिल की मीटिंग  में आम आदमी को राहत दी गई है. किसी भी वस्तू की कीमतों में इजाफा नहीं किया गया है. वित्त मंत्री ने बैठक बाद कहा कि सभी वस्तुओं की कीमत यथावत ही रहेगी. पान मसला और गुटखा उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने को लेकर कोई भी फैसला नहीं हो पाया है. वहीं एक बड़ा फैसला लिया गया है कि अब दालों के छिलकों पर लगने वाले 5 प्रतिशत टैक्स को घटाकर शून्य कर दिया गया है. यह आम आदमी के लिए काफी राहत भरी खबर है. आपको बता दें कि यह जीएसटी परिषद की 48वीं बैठक थी.

यह भी पढ़ें : UP Board: इन 178 स्कूलों की मान्यता होगी रद्द, सरकार ने जारी की चिंहित स्कूलों की सूची

दरअसल, शनिवार को जीएसटी परिषद की 48वीं बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ तमाम आर्थिक मामलों के अधिकारी शामिल हुए थे. कयास लगाए जा रहे थे कि तंबाकू व पान मसालों पर टैक्स को बढ़ाया जाएगा. जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा. क्योंकि देश में काफी लोग ऐसे हैं जो पान मसाला खाते हैं. लेकिन बैठक में गुटखा और पान मसाला पर चर्चा ही नहीं हो पाई. जिसके चलते कीमत यथावत बनी हुई है. जीएसटी की बैठक का किसी भी वस्तू की कीमत पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ा है.

ये हुए मुख्य फैसले 
राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा के मुताबिक अब कुछ गड़बड़ियों को अपराध से मुक्त माना जाएगा. वहीं अभियोजन शुरू करने की सीमा को दोगुना कर अब 2 करोड़ करने का फैसला लिया गया है. हालाकि राजस्व सचिव के मुताबिक जिन 15 मुद्दों को लेकर चर्चा होनी थी. उनमें से सिर्फ 8 पर ही चर्चा हो सकी है. अगली बैठक तक सभी कीमतें यथावत रहने की बात कही जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • गुटखा, पान मसाला पर टैक्स नहीं बढ़ाया गया, यथावत रहेंगी कीमतें 
  • दालों के छिलके पर लगने वाले टैक्स को 5 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया 
fm-nirmala-sitharaman GST Council Meeting gst council Gst council meeting decision gst council meeting today
Advertisment
Advertisment
Advertisment