HDFC Alert: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी (HDFC)ने ग्राहकों को अलर्ट किया है. जिसमें बैंक द्वारा ग्राहकों से अपील में कहा गया है कि जल्द ही सभी ग्राहक अपने आधार से पेन को लिंक (link pen to aadhaar) जरूर करा लें. अन्यथा खाता बंद किया जा सकता है. क्योंकि फेक मैसेज और कॅाल आजकल सबसे ज्यादा फ्रॅाड का कारण बन रहे हैं. आरबीआई (RBI)के मुताबिक अभी भी देश में 10 करोड़ ऐसे बैंक खाते हैं जिनमें आधार और पेनकार्ड लिंक नहीं है. जिसके चलते आए दिन ग्राहक फ्रॅाड का शिकार हो रहे हैं. इसलिए जल्द ही ये जरूरी काम निपटा लें. अन्यथा खाता बंद कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Metro Card Recharge: अब मेट्रो कार्ड रिचार्ज कराने का झंझट हुआ खत्म, घर बैठे होगा व्हाट्सएप से रिचार्ज
ग्राहकों के पास आ रहा मैसेज
जानकारी के मुताबिक ग्राहकों की ओर शिकायत मिल रही है कि पिछले 10 दिनों में उनके पास एसएमएस आ रहे हैं. जिसमें लिखा है. प्रिय ग्राहक आपका एचडीएफसी बैंक खाता आज निलंबित कर दिया जाएगा. कृपया अपने खाते को चालू रखने के लिए नीचे दिये गए लिंक को क्लिक करें. किसी भी ग्राहक को ठगों के झांसे में नहीं आना है. बैंक की ओर से ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा जा रहा है. हां आधार को पेन नबंर से लिंक करने के लिए जरूर एसएमएस भेजे गये थे. लेकिन वो भी बहुत पहले. इसलिए भूलकर भी कोई लिंक क्लिक न करें. अन्यथा आपको फोन हैक हो सकता है. जिसके बाद आपकी सारी जानकारी लीक हो सकती हैं.
लिंक को न करें क्लिक
दरअसल, खासकर एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के पास इस तरह के मैसेज ज्यादा पहुंच रहे हैं. इसलिए बैंक ने सचेत करते हुए कहा है कि भूलकर भी आपको लिंक क्लिक नहीं करना है. अन्यथा आपाक अकाउंट साफ भी हो सकता है. इसके अलावा कॅाल को रिसीव करते हुए भी पूरी सतर्कता बरतें. क्योंकि ठग आपसे पर्सनल जानकारी उगलवाना चाहते हैं. हो सके तो इन कॅाल्स को इग्नोर करें. ताकि किसी भी फ्रॅाड से बचा जा सके.
HIGHLIGHTS
- प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक ने किया अलर्ट जारी
- फेक मैसेज से सावधान रहने के लिए की अपील
- आधार से पेन नंबर लिंक करने के लिए कहा