Advertisment

HDFC Bank ने दिया ग्राहकों को करारा झटका, इतनी बढ़ गई EMI, जानें आप पर क्या होगा असर

HDFC Bank Hikes MCLR: एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को अब पहले से ज्यादा ईएमआई चुकानी होगी. ये ईएमआई होम, कार व अन्य सभी प्रकार के लोन पर लागू होगी. बढ़ी हुई दरें लागू कर दी गई हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
hdfc56

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

HDFC Bank Hikes MCLR: यदि आपने भी देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी से किसी भी प्रकार का लोन लिया है तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि एचडीएफसी ने बेंचमार्क मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट (MCLR) की दरों में 15 बेसिस पॉइंट या 0.15 फीसदी का इजाफा कर दिया है. यही नहीं बढ़ी हुई दरें कल से यानि 7 सितंबर से लागू कर दी गई हैं.  इसका असर होम लोन, कार लोन, पर्सनल सभी प्रकार के करदाताओं पर पड़ेगा.  हालांकि इसमें कुछ शर्तें भी रखी गई हैं. जिसमें कुछ ग्राहकों को पहले से ज्यादा लोन की ईएमआई चुकानी होंगी. आइये जानते हैं आपकी किस्त पर क्या फर्क पड़ने वाला है..,

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: 15वीं किस्त को लेकर मसौदा हुआ तैयार, ये किसान रहे जाएंगे वंचित

लेटेस्ट MCLR क्या है?
आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने 7 सितंबर की शाम को ही एमसीएलआर में  15 बीपीएस की बढ़ोतरी की घोषणा की है. जिसके बाद ये दरें 8.35 फीसदी से बढ़कर 8.50 फीसदी पर आ चुका है. यानि  तीन माह के एमसीएलआर 10 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर अब 8.70 फीसदी से 8.80 फीसदी पर आ चुका है. वहीं यदि इसे 6 माह में देखा जाए तो  8.95 फीसदी से लेकर 9.05 फीसदी पर पहुंच चुका है. जिसका सीधा असर एचडीएफसी से लोन लेने वाले करदाताओं पर पड़ेगा.. इसलिए पहले से प्लानिंग करके रखें क्योंकि बैलेंस कम होने पर ईएमआई बाउंस होने का खतरा होता है.. 

एमसीएलआर बढ़ने से लोन होते हैं महंगे
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा MCLR या मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट को 2016 में लॉन्च किया गया था.  जिसे बढ़ने से सीधा असर करदाता  की ईएमआई पर पड़ता है. इसे कोई भी बैंक बिना आरबीआई के अनुमति के नहीं बढ़ा सकता है. एमसीएलआर सीधे घर खरीदारों द्वारा लिए गए होम लोन की ईएमआई से जुड़ा हुआ है. इसलिए एचडीएफसी के ग्राहकों को अब पहले से ज्यादा किस्त चुकानी होगी.

HIGHLIGHTS

  • मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट में किया 15 बेसिस पॉइंट का इजाफा
  • बढ़ी हुई दरें 7 सितंबर से कर दी गई लागू
  • एचडीएफसी के होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन आदि के ग्राहकों पर पड़ेगा असर

Source : News Nation Bureau

HDFC Bank HDFC Bank Loan HDFC Bank Loan EMI HDFC Bank MCLR Home LoanPersonal Loan
Advertisment
Advertisment