HDFC health policy discontinued: निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी ने तीन हेल्थ पॅालिसी को बंद करने का फरमान सुना दिया है. हालांकि बैंक ने ये भी कहा है किसी भी ग्राहक को कई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. यदि किसी ग्राहक को कोई बोनस आदि मिला है तो उसे नई पॅालिसी में शिफ्ट कर दिया जाएगा.. आपको बता दें कि जनरल इंश्योरेंस कंपनी एचडीएफसी अर्गो ने 3 प्रमुख हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को मार्केट से वापस ले लिया है. जानकारी के मुताबिक ‘माई हेल्थ सुरक्षा’ प्लान्स के ही अलग-अलग वैरिएंट हैं. ऐसे में जिन ग्राहकों के पास ये पॉलिसी पहले से है, पॉलिसी को रिन्यू कराते वक्त क्या बदलाव आएगा.
यह भी पढ़ें : SC Decision: लाखों बैंककर्मियों को SC का झटका, अब इस पैसे पर भी देना होगा टैक्स
ये वैरियेंट हुए बंद
आपको बता दें कि एचडीएफसी आर्गो की कई हेल्थ पॅालिसी में मार्केट में रन कर रही हैं. इन्हीं में से कंपनी ने ‘गोल्ड’, ‘प्लेटिनम’ और ‘सिल्वर’ वैरिएंट के प्लान्स को वापस ले लिया है. जिन ग्राहकों के पास पहले से ये पॅालिसी है उन ग्राहकों को पर क्या असर पड़ने वाला है. अब जब वह इसे रीन्यू कराने जाएंगे, तब नियमों में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि ये प्लान पॉलिसी की रिन्यू डेट तक एक्टिव रहेंगे. ऐसे ग्राहक एचडीएफसी अर्गो ऑप्टिमा रीस्टोर प्लान की ओर भी शिफ्ट हो सकते हैं. हालांकि ये उनकी मर्जी के ऊपर निर्भर करेगा. अन्यथा उनका पैसा रिफंड कर दिया जाएगा..
किसी ग्राहक को नहीं होगा कोई नुकसान
कंपनी ने पॅालिसी बंद करने के पीछे कोई कारण अभी तक नहीं बताया है. हालांकि कहा है कि किसी भी ग्राहक को इनसे कोई नुकसान नहीं होगा. यदि किसी वजह से किसी ग्राहक को कोई बोनस पहले से मिला हुआ है तो नई पॅालिसी पर उसे शिफ्ट कर सकते हैं. उनका बोनस नई पॉलिसी के रिन्यूअल के मौके पर ट्रांसफर हो जाएगा. यही नहीं ग्राहकों को उन सभी अस्पतालों का एक्सेस भी मिलता रहेगा जो उन्हें उन पॅालिसी के तहत मिलता था. यही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि जिन पॅालिसी को बंद किया गया है. ऐसी ही नई पॅालिसी शुरू की जाएंगी. जिनके फीचर्स लगभग सामान रहेंगे.
HIGHLIGHTS
- बोनस को नई पॅालिसी में कर दिया जाएगा शिफ्ट
- पॉलिसी को डिसकंटिन्यू करने का नहीं बताया कोई कारण
Source : News Nation Bureau