Advertisment

HDFC ने लॅान्च किया ‘ऑफलाइन पे’, बिना इंटरनेट के कर सकेंगे पैसे का लेन-देन

HDFC Offline Pay: देश अब डिजिटल इंडिया (Digital India)की और बढ़ चुका है. प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी ने अब ‘ऑफलाइन पे’लॅान्च किया है. जिसके चलते आप विदाउट इंटरनेट (without internet)भी पैसे का लेन-देन कर सकते हैं. क्योंकि अक्सर सभी जगहो

author-image
Sunder Singh
New Update
Offline Pay

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

HDFC Offline Pay: देश अब डिजिटल इंडिया (Digital India)की और बढ़ चुका है. प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी ने अब ‘ऑफलाइन पे’लॅान्च किया है. जिसके चलते आप विदाउट इंटरनेट (without internet)भी पैसे का लेन-देन कर सकते हैं. क्योंकि अक्सर सभी जगहों पर इंटरनेट की उपलब्धता नहीं होती. जिसके चलता आपका पैमेंट अटक जाता है. लेकिन अब एचडीएफसी ‘ऑफलाइन पे’(HDFC Offline Pay) लेकर आया है. जिसके बाद इंटरनेट की जरूरत ही नहीं होगी. ऑफलाइन पे के माध्यम से आप बिना इंटरनेट ही पैसा भेज सकते हैं. साथ ही ले भी सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Vande Bharat Express: इन रूट्स पर फर्राटा भरेंगी वंदेभारत एक्सप्रेस, 75 ट्रेन चलाने का लक्ष्य

पहला बैंक 
आपको बता दें एचडीएफसी ऑफलाइन मोड़ में पैमेंट करने वाला पहला बैंक होगा. इसे लॅान्च करने के पीछे एचडीएफसी का खास उद्देश्य छोटे शहरों व गांवों तक डिजिटली पैमेंट को बढ़ावा देना है. क्योंकि अक्सर छोटे शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की कनेक्टिविटी नहीं होती. साथ ही शहरी केंद्रों में भी, यह बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों, मेलों और प्रदर्शनियों के दौरान नेटवर्क भीड़ के बावजूद कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देगा. साथ ही बैसमेंट या अन्य ऐसी जगहों पर जहां नेटवर्क की समस्या है. वहां डिजिटली भुगतान को बढ़ावा मिलेगा.   

दरअसल, देश में आज भी बहुत ही कस्बे व दूर-दराज के गांव ऐसे हैं जहां आज भी नेटवर्क ठीक से काम नहीं करता है. जिसके चलते लोगों को डिजिटली पैमेंट करने में डर लगता है. इन्हीं सब बातों का ध्यान रखते हुए प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी ने ऑफलाइन पे लॅान्च किया है. जिसकी मदद में यदि आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं तो कहीं बिना इंटरनेट की ही पैमेंट कर सकते हैं, व किसी से पैमेंट ले भी सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • डिजिटली पैमेंट करने के लिए नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत 
  • किसी भी बैंक में विदाउट नेट भेज सकेंगे पैसा
Breaking news kaam ki baat latest-news UPI UPI Payment bhim upi money9
Advertisment
Advertisment