भारतीय रेलवे की Hi- Speed WiFi सुविधा का ऐसे उठाएं लाभ

Indian Railways Free Wifi: 22 मार्च 2022 को लखनऊ मंडल के उबरनी रेलवे स्टेशन (Ubarni Railway Station) का नाम भी शामिल हो गया. इस स्टेशन पर यात्री फ्री वाई-फाई (Free Wifi) का लाभ उठा सकते हैं.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Indian Railways Free Wifi

Indian Railways Free Wifi( Photo Credit : Pexels/NewsNation)

Advertisment

Indian Railways Free Wifi: भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा यात्रियों को देश के 6100 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई फाई (Free Wifi) की सुविधा दी जा रही है. वहीं इसी कड़ी में 22 मार्च 2022 को लखनऊ मंडल के उबरनी रेलवे स्टेशन (Ubarni Railway Station) का नाम भी शामिल हो गया. इस स्टेशन पर यात्री फ्री वाई-फाई (Free Wifi) का लाभ उठा सकते हैं. बता दें यहां पर मौजूद यात्री इस सुविधा का लाभ पूरे आधे घंटे तक कर पाएंगे.

ताकि यात्रियों को मिले बेहतरीन अनुभव
यात्रियों को इंटरनेट का बेहतरीन अनुभव देते हुए फ्री हाई-स्पीड वाई-फाई (Hi- Speed WiFi) की सुविधा भारतीय रेलवे द्वारा उपलब्ध की जाती है. यात्री 'रेलवायर वाई-फाई' सुविधा का लाभ रेलवे स्टेशन पर उठा सकते है. वहीं अक्सर यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई (Free Wifi) का इस्तेमाल करते हु्ए परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार यात्री स्मार्टफोन होते हुए भी मोबाइल नेटवर्क में बाधा आने से सुविधा का लाभ नहीं ले पाते है. इसके लिए इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं- 

यह भी पढ़ेंः इन रूटों पर Special Ac Trains चलाएगा भारतीय रेलवे 

ऐसे उठाऐं  Free Hi- Speed WiFi का लाभ
सबसे पहले स्मार्टफोन में वाई-फाई (WiFi Network) नेटवर्क को स्कैन करना होगा
यहां पर रेल वायर (RailWire) को चुनना होगा
वेबपेज पर RailWire Portal ऑपन होने पर मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा, जिस मोबाइल पर वाई-फाई का इस्तेमाल कर रहे हैं
मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी (OTP) को दर्ज करना होगा
वाई-फाई कनेक्ट होने पर सुविधा का लाभ 30 मिनट तक उठा सकते हैं

HIGHLIGHTS

  • Free Wif का इस्तेेमाल 30 मिनट तक कर सकते हैंं
  • देश के 6100 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई फाई मिलती है
Hi- Speed WiFi Facility By Indian Railway Hi- Speed WiFi Facility By Railway Hi- Speed WiFi Facility in Railway Station Hi- Speed WiFi Facility railway process हाई-स्पीड वाई-फाई हाई-स्पीड वाई-फाई रेलवे हाई-स्पीड वाई-फाई भारतीय रेलवे
Advertisment
Advertisment
Advertisment