गुरूवार को छोटी होली है. ऐसे में चारों ओर होली की मस्ती है. होली की मस्ती के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की खुशी को दोगुना कर दिया है. इस बार होली पर सरकार ने 17 से 19 तक होली की छुट्टी (holi holiday in UP)घोषित कर दी है. सामान्य प्रशासन अनुभाग के प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी यह जानकारी दी कि 18 और 19 मार्च को सरकारी दफ्तरों में होली का अवकाश रहेगा. हालाकि इसमें कुछ डिपार्टमेंट जैसै पुलिस और परिवहन विभाग के कर्मचारी शामिल नहीं है. आपको बता दें कि 17 से 19 तक सरकार ने छुट्टी दी है. जबकि 20 मार्च का रविवार है. इस तरह सरकारी कर्मचारी पूरे चार दिनों तक छुट्टी एंजॅाय करेंगे.
यह भी पढ़ें : Electric Vehicles: अब पेट्रोल से भी सस्ते मिलेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, नितिन गडकरी ने की घोषणा
आपको बता दें कि सभी सरकारी दफ्तरों में दो दिन होली की छुट्टी रहेगी. रविवार को क्योंकि सामान्यतया छुट्टी होती है. इस तरह इस बार यूपी में तीन दिन की छुट्टी हो गई. शुक्रवार और शनिवार को होली का अवकाश घोषित होने के बाद रविवार को जोड़ते हुए अब राज्य में स्कूल, दफ्तर और बैंक तीन दिन बंद रहेंगे. अब सीधे सोमवार को ही स्कूल से लेकर सरकारी कार्यालयों के दफ्तर खुलेंगे.
परिवहन विभाग के कर्मचारियों की छुट्टी केवल 18 मार्च की होगी. साथ ही पुलिस पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी होती है. इसलिए उन्हें इन छुट्टियों से अलग रखा गया है. हर वर्ष की तरह उनकी होली भी एक दिन बाद मनाई जाती है. इसलिए पुलिस की होली पहले की व्यवस्थी की तरह ही रहेगी. होली के दिन पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करेगी. ताकि कोई अनहोनी न होने पाए. क्योंकी होली के त्यौहार पर लोग शराब के नशे में रहते हैं. जिससे कई बार खुशियां मातम में भी तब्दील हो जाती हैं. इसलिए पुलिस अपनी जिम्मेदारी अन्य दिनों की तरह ही संभालेगी.
Source : News Nation Bureau