Advertisment

Holi Special: यहां से मिलेगी होली स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल्स

अब होली पर अपने घरों को जाने वाले यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इंडियन रेलवे (Indian railway)ने ज्यादातर रूट्स पर होली स्पेशल ट्रेन (Holi special Trains)चलाने का फैसला लिया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
train  1

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

अब होली पर अपने घरों को जाने वाले यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इंडियन रेलवे (Indian railway)ने ज्यादातर रूट्स पर होली स्पेशल ट्रेन (Holi special Trains)चलाने का फैसला लिया है. आपको दरअसल होली पर लाखों लोग अपने शहर और गांव जाने के लिए ट्रेन का सहारा लेते हैं. लेकिन कई बार सीट न मिल पाने के काऱण घर नहीं पहुंच पाते हैं. यात्रियों की समस्या को देखते हुए इस बार होली एक मद्देनजर रेलवे ने ज्यादा रूट्स पर होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ताकि सभी लोग अपने घर जाकर होली का त्यौहार मना सकें. देश के विभिन्‍न भागों से ये ट्रेन चलाई जा रही हैं. होली स्‍पेशल ट्रेनें चलने से होली पर घर जाने के इच्‍छुक लोगों को काफी सुविधा होगी. आइये हैं किस स्टेशन से कितनी होली स्पेशल ट्रेन किस रूट पर चलाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें : यहां बनने जा रहा है देश का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे, फर्राटा भरेंगे इलेक्ट्रिक वाहन

आपको बता दें कि हर साल होली (Holi) पर बड़ी संख्‍या में लोग अपने घरों को जाते हैं. इससे ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है और बहुत से लोगों का रिजर्वेशन नहीं हो पाता. होली स्‍पेशल ट्रेन (Holi Special Trains)  चलने से त्‍योहार मनाने घर जाने के इच्‍छुक लोगों को काफी फायदा होगा. होली स्‍पेशल ट्रेन देश के लगभग हर भाग से रेलवे चला रहा है.
ये ट्रेनें चलेगी

08181/08182 टाटा-छपरा-टाटा होली स्पेशल : यह सुपरफास्ट ट्रेन 17 मार्च को टाटा से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 02.05 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी में यह 20 मार्च को छपरा से 00.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 16.00 बजे टाटा पहुंचेगी. यह रेलगाड़ी पुरुलिया, जॉयचंडी पहाड़, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

04060/04059 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार :  यह ट्रेन22.03.2022 तक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से 10.30 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर बाद 02.50 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 12.03.2022 से 23.03.2022 बुधवार और शनिवार को जयनगर से शाम 05.00 बजे चलेगी और अगले दिन शाम को 07.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इसका ठहराव मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ, वाराणसी, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय जं0, बक्‍सर, आरा, पटना, बखत्यिारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्‍तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में होगा.

04070/04069 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार: आनंद विहार से 19.03.2022 तक हर मंगलवार और शनिवार को मध्‍य रात्रि 00.30 बजे चलकर अगले दिन रात को 08.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. 13.03.2022 से 20.03.2022 तक हर बुधवार और शनिवार को सीतामढ़ी से मध्‍यरात्रि 00.15 बजे चलकर अगले दिन रात 11.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह गाजियाबाद , मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, पनिया हावा, नरकटियागंज और रक्‍सौल रेलवे स्‍टेशनों पर रुकेगी.

Source : News Nation Bureau

Holi Special train holi special train time table holi special train for up होली स्‍पेशल ट्रेन Holi Special Train 2022 bihar Holi Special Train होली स्‍पेशल ट्रेन कहां से चलेगी
Advertisment
Advertisment