Holi Special Train: होली पर अपने घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि रेलवे ने ज्यादातर रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. यहां बात रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति के बीच तीन-तीन ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन की हो रही है. रूट पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने फैसला लिया है. रूट पर कई स्टेशनों पर आपको बोर्डिंग- डीबोर्डिंग करने की सुविधा मिलेगी. स्पेशल ट्रेन में बुकिंग शुरू कर दी गई है. ये स्पेशल ट्रेनें कई स्टेशनों से होकर गुजरेगी. साथ ही होली के बाद तक इसका संचालन किया जाएगा. आइये जानते हैं स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल क्या होगा..
यह भी पढ़ें : Namo Drone Didi Yojana: इन महिलाओं की आई मौज, ड्रोन के साथ मिलेंगे 15,000 रुपए
स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
रेलवे के मुताबिक, होली स्पेशल ट्रेन संख्या 01663 रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेन 18, 23 एवं 27 मार्च को रानी कमलापति से रवाना होकर 14.20 बजे प्रस्थान कर 15.20 बजे नर्मदापुरम स्टेशन पर आएगी. इसके बाद 15.50 बजे इटारसी स्टेशन आएगी. साथ ही रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 08.45 बजे दानापुर स्टेशन पर पहुंचेगी. सात ही ट्रेन संख्या 01664 दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन 19, 24 और 28 मार्च को दानापुर स्टेशन से 11.45 बजे प्रस्थान कर रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 7.10 बजे इटारसी स्टेशन पर आएगी. ऐसे ही रिटर्न में 7.53 बजे नर्मदापुरम स्टेशन पर और 9.50 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी..
इन स्टेशनों पर रुकेंगी स्पेशल ट्रेनें
रानी कमलापति-दानापुर- रानी कमलापति के बीच तीन-तीन ट्रिप चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम् स्टेशन से, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुककर जाएगी. इससे लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा. आपको बता दें कि होली पर घर लौटने के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने की प्लानिंग की गई है. हालांकि अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है.
HIGHLIGHTS
- होली पर ट्रेनों में हो जाती है भारी भीड़, समस्या देखते हुए चलाई स्पेशल ट्रेनें
- दोनों स्टेशनों के बीच तीन-तीन ट्रिप लगाएंगी स्पेशल ट्रेनें
- कई शहरों के यात्रियों को होगा फायदा, टिकट बुकिंग हुई शुरू
Source : News Nation Bureau