Advertisment

Holi Special Train: होली पर UP- बिहार जाने वालों की चिंता हुई खत्म, रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट की जारी

Holi Special Train: इस बार 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जा रहा है. आपको बता दें कि इस बार रेलवे ने यूपी-बिहार के लोगों के लिए 10 दिन पहले ही स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है. ताकि किसी भी यात्री को कोई परेशानी न हो.

author-image
Sunder Singh
New Update
Holi Special Train

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

Holi Special Train: होली सनातन धर्म के लिए बड़ा त्योहार होता है. होली के दिन हर व्यक्ति अपने गांव या शहर पहुंचना चाहता है. लेकिन कई बार ट्रेनें फुल  होने के चलते उसकी उम्मीदों पर पानी फिर जाता है. समस्या को गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने इस बार पहले ही यूपी-बिहार के बीच चलाई जाने वाली होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है. ताकि किसी को भी सीट की परेशानी न हो. आपको बता दें कि इस बार होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा. जिसके लिए रेलवे ने अभी से बुकिंग शुरू कर दी है. 22 मार्च से होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.

यह भी पढ़ें : IRCTC: अब सस्ते में बनाएं चार धाम यात्रा की योजना, IRCTC ने लॅान्च किया 12 दिन का टूर पैकेज

22 मार्च से चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें 
होली की वजह से पिछले एक माह से ही कई ट्रेनों में नो रूम के बोर्ड लगे हैं. खासकर बिहार की कई ट्रेनें पूरी तरह से फुल  हैं. लेकिन अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. 22 मार्च से होली स्पेशल ट्रेनें शुरू कर दी जाएंगी. स्पेशल ट्रेनों की यह व्यवस्था 22 मार्च से 1 अप्रैल के बीच उपलब्ध कराई जा रही है. ताकि किसी भी यात्री को घर जाने के बाद वापस आने में भी कोई परेशानी न हो.आपको बता दें कि अकेले यूपी-बिहार के लिए लगभग 16 ट्रेनें चलाई जाएंगी.ये स्पेशल ट्रेनें बिहार और दिल्ली के बीच उत्तर प्रदेश के भी कई स्टेशनों से होकर गुजरेंगी.

इन ट्रेनों की लिस्ट हुई जारी
ट्रेन संख्या  04066/04065 को आनंद विहार से पटना(बिहार) जंक्शन के लिए चलाई जाएगी. यह ट्रेन पटना से  22 मार्च से 29 मार्च के बीच के मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी. वहीं 24 और 31 मार्च को ट्रेन नंबर 04062/04061 दिल्ली जंक्शन से चलेगी. आपको बता दें कि  इसी ट्रेन को बरौनी जंक्शन से 25 मार्च और 1 अप्रैल को चलाया जाएगा. इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल से गाड़ी संख्या 04060/04059, 22 से 29 मार्च के बीच के मंगलवार और शुक्रवार को चलाया जाएगा.

ये भी चलेंगी ट्रेनें
ट्रेन संख्या 04010/04009 आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी(बिहार) के बीच चलेगी. यह ट्रेन आनंद विहार से 26 मार्च को और जोगबनी से 28 मार्च को चलेगी. वहीं ट्रेन नंबर 04068/04067 दिल्ली जंक्शन से दरभंगा(बिहार) जंक्शन के बीच चलेगी . यह ट्रेन दिल्ली जंक्शन से 22 से 29 मार्च के बीच के मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी. जबकि दरभंगा जंक्शन से यहीं गाड़ी 23 से 30 मार्च के बीच बुधवार और शनिवार को चलेगी. इसके अलावा दिल्ली से सीतामढ़ी(बिहार) जंक्शन के बीच ट्रेन नंबर 04004/ 04005 चलेगी.

HIGHLIGHTS

  • होली स्पेशल ट्रेन के लिए रेलवे ने बुकिंग की शुरू,  सीट की समस्या से मिलेगा छुटकारा
  • यूपी-बिहार के लोगों को सामान रूप से मिलेगा फायदा
  • स्पेशल ट्रेनें बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच कई स्टेशनों से होकर गुजरेंगी

Source : News Nation Bureau

Holi Special Holi Special train Holi Special Train List holi special train time table holi special train for up bihar Holi Special Train status
Advertisment
Advertisment
Advertisment