Holi Special Trains 2022 List: होली का पर्व इसी महीने है. ऐसे में नौकरी के लिए घर से दूर रहने वाले लोग होली के पर्व पर अपने अपने घरों को जाने के लिए तैयार हैं. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने भी होली से पहले ही यात्रियों को बड़ी राहत दे दी है. त्योहार के इस मौके पर स्टेशनों पर उमड़ती भीड़ और यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने कुछ पुरानी ट्रेनों को 1 मार्च 2022 से चलाने की घोषणा की यानि कल से पुरानी ट्रेन चलना शुरू हो गई हैं. साथ ही कुछ रूटों पर सुपरफास्ट ट्रेनों को भी लाया जाएगा. बता दें यात्रियों के लिए इन विशेष ट्रेनों की बुकिंग आज यानी 2 मार्च, 2022 से पीआरएस काउंटरों और Indian Railways की वेबसाइट irctc.co.in पर शुरू हो चुकी है. होली पर अपने घर जाने वाले लोग रिजर्वेशन आसानी से करा सकते हैं. इससे उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों को जाने वालों यात्रियों को भी सुविधा मिल रही है.
यह भी पढ़ेंः किराने का सामान इससे सस्ता कहीं नहीं, Amazon पर 45 फीसदी तक मिल रहा है डिस्काउंट
इन स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा
09039 मुंबई सेंट्रल से जयपुर के लिए 16 मार्च को रात 11.55 बजे चलेगी. यह अगले दिन शाम 7.25 बजे जयपुर पहुंचेगी.
09040 जयपुर से बोरीवली के लिए 17 मार्च को रात 9.15 बजे चलेगी. यह अगले दिन दोपहर 3.10 बजे बोरीवली पहुंचेगी.
09035 बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी के लिए 16 मार्च को सुबह 11 बजे चलेगी. यह अगले दिन सुबह 4 बजे कोठी पहुंचेगी.
09036 भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस 17 मार्च को सुबह 11.40 बजे चलेगी. यह अगले दिन सुबह 4.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी
09005 बांद्रा टर्मिनस से भावनगर टर्मिनस 14 मार्च को रात 9.45 बजे चलेगी. यह अगले दिन सुबह 10.30 बजे भावनगर टर्मिनस पर पहुंचेगी.
09006 भावनगर टर्मिनस से बांद्रा टर्मिनस 16 मार्च को सुबह 10.10 बजे चलेगी. यह उसी दिन रात 11.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
ये ट्रेनें विशेष किराए पर पूरी तरह से आरक्षित होंगी. साथ ही 2 मार्च, 2022 से ही ट्रेन नंबर 09039, 09035, 09005 और 09006 सेवा शुरू करेंगी.
यह भी पढ़ेंः सावधान! फर्जी वेबसाइट के चक्कर में ना पड़ें, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
इन ट्रेनों की फिर होगी सेवा शुरू
वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस,
वाराणसी- देहरादून जनता एक्सप्रेस,
नई दिल्ली-मालदाटाउन एक्सप्रेस,
लिच्छवी एक्सप्रेस,
छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस,
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस,
सारनाथ एक्सप्रेस,
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस,
आम्रपाली एक्सप्रेस,
हरिहरनाथ एक्सप्रेस,
शहीद एक्सप्रेस,
लिच्छवी एक्सप्रेस,
चंडीगढ़ डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस.
HIGHLIGHTS
- भारतीय रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं
- आज से यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है