Holi Special Trains: त्यौहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) स्पेशल ट्रेनों को शुरू करता रहता है. होली के मौके पर भारतीय रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने की घोषणा की है. उत्तर रेलवे ने आगामी होली के त्यौहार के दौरान रेल यात्रियों की सुविधाजनक सफर के लिए कुछ और होली स्पेशल ट्रेने शुरू करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन नंबर 02364 आनंद विहार टर्मिनल-पटना आरक्षित होली स्पेशल 25 मार्च और 28 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.30 बजे चलकर अगले दिन शाम 05.30 बजे पटना पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन नंबर 02363 पटना-आनन्द विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्पेशल 23 मार्च और 27 मार्च को पटना से रात 10.20 बजे चलकर अगले दिन शाम 03.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी. रास्ते में यह स्पेशल ट्रेन पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, कानपुर सेंट्रल और प्रयागराज स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
यह भी पढ़ें: राशन कार्ड खोने पर नहीं होना होगा परेशान! ऐसे बनेगा Duplicate Ration Card
02397/02398 होली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 02398 दिल्ली-गया होली स्पेशल ट्रेन 23 मार्च और 26 मार्च को दिल्ली से सुबह 08.10 बजे प्रस्थान करेगी. साथ ही उसी दिन रात में 11.00 बजे यह ट्रेन गया पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन नंबर 02397 गया-दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन 22 मार्च और 25 मार्च को गया से सुबह 07.10 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन उसी दिन रात 11.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. रास्ते में यह स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद, कानपुर, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम आदि स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
यह भी पढ़ें: हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, ये एयरलाइन शुरू करेगी 60 नई घरेलू उड़ानें
22 मार्च और 29 मार्च को ट्रेन नंबर 05557 मुजफ्फरपुर-वलसाड आरक्षित होली स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से रात 08.10 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन तीसरे दिन पूर्वाह्न 11.30 बजे वलसाड पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन नंबर 05558 मुजफ्फरपुर-वलसाड आरक्षित होली स्पेशल ट्रेन 25 मार्च और 1 अप्रैल 2022 को वलसाड से सुबह 06.45 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन शाम 7 बजे मुजफ्फरपुर पहुंच जाएगी. रास्ते में यह स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, शमशाबाद टाऊन, आगरा छावनी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, गोधरा, छपरा, मऊ, आजमगढ, अयोध्या छावनी, लखनऊ, कानपुर, इटावा, बडोदरा, भरूच और सूरत स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
HIGHLIGHTS
- ट्रेन नंबर 02363 23 मार्च और 27 मार्च को पटना से रात 10.20 बजे चलेगी
- 02398 23 मार्च और 26 मार्च को दिल्ली से सुबह 08.10 बजे चलेगी