अभी हाल ही में भारतीय किक्रेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकाविक तलाक हो चुका है. वहीं इनके तलाक के बाद से सोशल मीडिया पर फिर से एलिमनी की अटकलें शुरु हो गई है. वहीं तलाक के मामले में अगर पत्नी अपने पति से अलग हो जाती है या उसे पति द्वारा छोड़ दिया जाता है, तो वह अपने नाम पर 50 फीसदी हिस्से के अलावा पति की प्रॉपर्टी में से भी अपना हिस्सा मांग सकती है. वहीं अगर पति और पत्नी दोनों ने मिलकर किसी संपत्ति का भुगतान किया है और अगर उस पर पत्नी का हक है, तो पत्नी अपने 50% हिस्से के अलावा पति के हिस्से से अपना हिस्सा मांग सकती है.
क्या है एलिमनी, क्या एलिमनी जरूरी होता है?
पहले के समय में काफी महिलाओं को तलाक के बाद सामाजिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. महिला तलाक के बाद अपना खर्चा पानी कर सके. इसलिए महिला एलिमनी की मांग रखती थी. हालांकि पति कितनी एलिमनी देगा यह पति और पत्नी दोनों के इंटरेस्ट को ध्यान में रखकर तय किया जाता है.
ये भी पढ़ें- Most Dangerous Viruses : ये हैं दुनिया के Most Dangerous Viruses, जब-जब आए जमकर बरसाया कहर
एलिमनी की रकम कैसे तय होती है?
एलिमनी कितनी होगी इसका फैसला हमेशा कोर्ट तय करता है. इसके लिए कोर्ट कुछ बातों का स्पेशल ध्यान रखता है. जैसे कि पति की सैलेरी, पति की संपत्ति, बच्चों की पढ़ाई, पति के घरवालों का खर्च और यदि बच्चे हैं, तो वह किसके साथ रहेंगे. कोर्ट यह इसलिए करता है. ताकि उनकी इनकम देखकर वह अपनी पत्नी को खर्च के लिए कितने पैसे दे सकता है. इन्हीं सब को देखकर जज एलिमनी की रकम तय करता है.
अब सवाल यह है कि क्या पति को मिलती है एलिमनी?
वैसे तो आमतौर पर एलिमनी सिर्फ पत्नी को ही मिलती है. लेकिन कुछ मामलों में पत्नी भी अपने पति को एलिमनी देती है. यह जब होता है जब पति बेरोजगार होता है या फिर कमाई कम हो और पत्नी की कमाई ज्यादा हो.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि हम किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source : News Nation Bureau