FASTag at Home: हाल ही में NHAI की ओर से फास्टैग को लेकर बड़ा ऐलान किया है. इसमें कहा गया है कि 15 मार्च के बाद से पेटीएम आधारित फास्टैग काम नहीं करेंगे. यानी आपके सभी फास्टैग अवैध हो जाएंगे जिसे पेटीएम के जरिए खरीदा है. इसके साथ ही कहा गया है. इसके साथ ही कहा गया कि लोग नया फास्टैग जल्द ही खरीद लें. ऐसे में आपके मन में सवाल हो रहे होंगे कि नए फास्टैग कहां से और कैसे खरीदें. वहीं हम बताएंगे कैसे आप घर बैठ इसे पा सकते हैं.
नेशनल हाईवे या एक्सप्रेसवे पर निर्बाध रूप से यात्रा करने के लिए फास्टैग सिस्टम लाया गया है. वहीं इस संबंध में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा एक गाइडलाइन जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि जो भी यूजर्स फास्टैग यूज करते हैं और पेटीएम के जरिए ले रखा है वो जल्द से जल्द इसे बदल लें. इतना ही नहीं इसके लिए किसी अन्य बैंक के द्वारा जारी फास्टैग खरीद लें. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो 15 मार्च के बाद आपका वर्तमान पेटीएम फास्टैग अवैध हो जाएगा. इसके बाद आपको दोगुना टोल देना होगा. इससे आपकी यात्रा महंगी हो जाएगी. इसके साथ ही समय की भी बर्बादी होगी.
32 बैंकों की लिस्ट
नेशननल हाईवे अथॉरिटी ने अपने गाइडलाइन में मान्यता प्राप्त बैंकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कुल 32 बैंकों को जगह दी गई है. हालांकि इसमें पेटीएम का नाम नहीं है. यानी इन 32 बैंको से खरीदे फास्टैग ही टोल के लिए मान्य होंगे. इस लिस्ट में एयरटेल पेमेंट बैंक, इलाहाबाद बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक, सिटी बैंक, कॉसमॉस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, फिनो पेमेंट्स बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक है. इसके अलावा इस लिस्ट में आईडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंदा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, साउथ इंडियन बैंक, यूको बैंक के साथ भारतीय स्टेट बैंक का नाम शामिल है.
ऐसे करें अप्लाई
ऐसे में हम बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे फास्टैग बना सकते हैं. इसे आप ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीद सकते हैं. जिस बैंक के जरिए फास्टैग खरीदना चाहते हैं उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. अब होम पेज पर गेटफास्टैग या अप्लाई फॉर फास्टैग सर्च करना होगा. उदाहरण के तौर पर आप एचडीएफसी बैंक से फास्टैग खरीदना चाहते हैं. तो इसके लिए fastag.hdfcbank.com पर जाएं. इसके बाद यहां लॉगइन करें. इसके बाद जारी रखने का विकल्प चुनना होगा. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी. इसके बाद पेमेंट का विकल्प आएगा जिसे पूरा करने के बाद सबमिट कर दें. कुछ दिनों के बाद फास्टैग आपके एड्रेस पर फास्टैग पहुंच जाएगा. ये पूरा 5 साल के लिए वैलिड होगा.
Source : News Nation Bureau