अगर आधार और पैन कार्ड में गलत हो गया नाम, तो इस तरह कराएं ठीक

अगर आप इन दोनों कार्ड की प्रक्रिया से वाकिफ हैं, तो आसानी से नाम को सही करा सकते हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
अगर आधार और पैन कार्ड में गलत हो गया नाम, तो इस तरह कराएं ठीक

सांकेतिक चित्र.

Advertisment

आज आधार कार्ड और पैन कार्ड लगभग हर काम में इस्तेमाल हो रहे हैं. हालांकि इन्हें बनवाते समय अक्सर इनमें नाम गलत छप जाते हैं. अक्सर पैन कार्ड में आधार कार्ड से अलग नाम आ जाता है. होता यह है कि पैन कार्ड के बैकएंड में आपका नाम सही होता है, बस छपने में गलती हो जाती है. अगर ऐसा नहीं है तो आपको आधार और पैन कार्ड को लिंक कराते समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप इन दोनों कार्ड की प्रक्रिया से वाकिफ हैं, तो आसानी से नाम को सही करा सकते हैं. जानते हैं कैसे

- यदि पैन कार्ड पर नाम ठीक कराना है, तो सबसे पहले इस लिंक पर जाएं www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होगा
-यहां आपको Changes or Correction in existing PAN Data का ऑप्शन चुनना होगा.
-इसके बाद आपको एप्लीकेशन में टाइटल, लास्ट नेम, फर्स्ट नेम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी और पैन नंबर भरना होगा.
- इसके बाद आपको अपनी राष्ट्रीयता बतानी होगी और captcha कोड भी लिखना होगा.
आपको एक टोकन नंबर जेनरेट कर दिया जाएगा. अब आपको पैन कार्ड करेक्शन फॉर्म यहां ऑनलाइन मिल जाएगा https://tin.tin.nsdl.com/pan/correctiondsc.html

यह भी पढ़ेंः 1,28,45,95,444 रुपये का बिजली बिल देख बुजुर्ग के पैरों तले खिसकी जमीन, दफ्तरों के चक्कर लगाने को हुआ मजबूर

ऐसे चेक करें ऑफलाइन आधार स्टेटस
वैसे तो आधार कार्ड आवेदन के 90 दिनों के बाद जेनरेट होता है, लेकिन आप अपने आधार का स्टेटस कई तरीकों से चेक कर सकते हैं. इसमें से एक तरीका कॉल भी है. आइए जानते हैं कि किस नंबर पर आप कॉल करके अपना आधार स्टेटस पता कर सकते हैं. आधार हॉटलाइन नंबर 1947 में फोन करके अपना यूआरएन नंबर देकर स्टेटस जान सकते हैं. इसके अलावा आप पीओ बॉक्स 1947, जीपीओ बेंगलुरु 560001 इस पते पर चिट्ठी लिखकर भी स्टेटस पता कर सकते हैं. इसके अलाव आप फैक्स के माध्यम से भी स्टेटस जान सकते हैं. फैक्स नंबर है – 080-2353-1947. और आखिर में आप ई-मेल करके भी स्टेटस जान सकते हैं. ईमेल आईडी है help@uidai.gov.in

फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए न होने दें इन पोषक तत्वों की कमी, खाएं जिएं भरपूर

HIGHLIGHTS

  • आधार कार्ड आवेदन के 90 दिन बाद जेनरेट होता है.
  • नाम गलत होने पर आधार और पैन लिंक कराने में आएगी समस्या.
  • ई-मेल और फोन से पता कर सकते हैं आधार का स्टेटस.

Source : News Nation Bureau

Pan Card UIDAI aadhar Helpline Correction
Advertisment
Advertisment
Advertisment