How to Earn Money From Social Media: यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आप बहुत सारी वीडियो देखते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप खुद भी उन पर वीडियो क्रियेट करके उन पर कॅन्टेंट क्रियेट करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं. तो चलिए अब हम शुरू करते हैं और मैं बताता हूँ की आप सभी यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम से कैसे लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं. किसी भी प्लेटफार्म पर ग्रो करने का सबसे पहला और सबसे जरूरी फ़ॉर्मूला होता है. अच्छा कॅन्टेंट जितना अच्छा कॅन्टेंट आप रखेंगे उतना ही ज्यादा आप ग्रो करेंगे. किसी भी प्लेटफार्म पर कॅन्टेंट क्रियेट करने से पहले सबसे इम्पोर्टेन्ट तीन सवाल आप अपने आप से पूछिए, जो मैं आपको बताने वाला हूँ और उसी के बाद कॅन्टेंट क्रियेट करना शुरू कीजिए. कॅन्टेंट क्रियेट करने से पहले अपने आप से पूछिए की आप किस फील्ड में बहुत ज्यादा एक्स्पर्ट है?
आपको किस फील्ड के बारे में बहुत अच्छा नॉलेज है और आप उस नॉलेज को लोगों के साथ आसानी से शेयर कर सकते हैं? कई लोगों को आपने देखा होगा कि वो फेक चैनल्स खोल लेते हैं और दूसरे के वीडियो को अपने प्लेटफार्म पर अपलोड करते रहते हैं. कई लोगों को आपने देखा होगा कि वो दूसरों की कॉपी करके वीडियो बनाते हैं. इसके अलावा कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जो दूसरे लोगों को देखते हैं कि यदि वो सफल है कर रहे हैं, वो सिंगिंग कर रहे हैं, वो एक्टिंग कर रहे हैं तो उनके जैसा वीडियो बनाने की कोशिश करते हैं और सोचते हैं कि वो सफल हो जाएंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा. सबसे पहले आपको देखना होगा कि आप किस चीज़ में एक्स्पर्ट है. आपका किस फील्ड में बहुत अच्छा नॉलेज है? सिर्फ वही चैनल या वही कॅन्टेंट आपको क्रियेट करना होगा. एक सोशल मीडिया इन्फ्लुयेन्सर को हर दिन, हर सप्ताह या फिर हर महीने एक नया कॅन्टेंट क्रियेट करना पड़ता है ताकि वो अपनी ऑडिएंस को एंगेज रख पाए. छह महीने या साल बार तो ये बहुत आसान लगता है, बहुत मज़ा आता है, अच्छे फॉलो और सब्सक्राइबर गेन होते हैं लेकिन उसके बाद एक ऐसा समय आता है कि बड़े से बड़े कॅन्टेंट क्रिएटर भी परेशान हो जाते हैं. चिंतित रहते हैं कि अब नया कॅन्टेंट पब्लिक को क्या दे?
आज आप सभी को बहुत अच्छे से पता है की यूट्यूब आज कितना बड़ा प्लेटफार्म है और लाखों क्रिएटर आज यहाँ से बहुत अच्छी कमाई कर रहे हैं. लेकिन यूट्यूब पर वीडियो क्रियेट करने से पहले आपको इसके बेसिक एल्गोरिदम और बेसिक ट्रिक को समझना होगा. सबसे पहली और सबसे जरूरी चीज़ है कॅन्टेंट क्रियेट करते वक्त आपको ये ध्यान रखना होगा. हर प्लेटफार्म के अपने साइज होते हैं और उन साइज का आपको बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा जैसे यूट्यूब पर आप चार प्रकार से अपने पोस्ट को डाल सकते हैं. आप मेन पोस्ट डाल सकते हैं. दूसरा आप कम्यूनिटी टैब डाल सकते हैं. तीसरा आप स्टोरी डाल सकते हैं और चौथा अभी शार्ट वीडियो प्लेटफार्म भी बनने वाला हैं. यूट्यूब तो उसका साइज अलग होगा. अब आते हैं मेन मु्द्दे की बात पर जिसके लिए आप बहुत ज्यादा इंतजार कर रहे होंगे कि भैया इनसे कमाई होगी कैसे? तो वो मैं आपको बताता हूँ. यूट्यूब पर एक मिनिमम रेक्विरेमेंट है की आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम आपका कंप्लीट होना चाहिए और उसके बाद आपका मोनेटाइजेशन एनेबल हो जाता है. अब इसके बाद आपको ऐसी कौन कौन सी चीज़ें मिलती है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं? सबसे पहले आपके वीडियो पर ऐड लगना शुरू हो जाते हैं जहाँ से आपकी अच्छी इन्कम शुरू हो जाती है. दूसरा आप यहाँ पर सुपर चैट से कमा सकते हैं. सुपर चैट में आप जब भी लाइव आते हैं आपने बहुत सारे गेमर्स को देखा होगा कि जब वो गेम खेलते हैं तो उनको सुपर चैट्स आते रहते हैं. कोई व्यक्ति ₹50 ₹100 ₹200 इस प्रकार से अपना डोनेशन करता है और वहाँ से भी उनकी इन्कम हो जाती है. तीसरे एक ऑप्शन होता है, एक जॉइंट का बटन आता है. आपने जरूर देखा होगा. और वहाँ से भी आप अपने मर्चेंटाइज़ लॉन्च कर सकते हैं, लोगों को उसके बारे में बता सकते हैं, सेल्ल कर सकते हैं और वहाँ से भी अच्छे इन्कम आपको हो जाएगी.
Source : News Nation Bureau