Electricity Bill: बिजली के ज्यादा बिल से हैं परेशान तो अपनाएं यह फार्मूला, आधी हो जाएंगी टेंशन

How To Reduce Electricity Bill:  बिजली का बिल एक कॉमन प्रॉब्लम है. ऐसा कोई नहीं जो बिजली के बिल वाली समस्या से पीड़ित न हो. असली समस्या तो बिजली का बिल ज्यादा आने के बाद शुरू होती है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
How to reduce electricity bill

How to reduce electricity bill( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

How To Reduce Electricity Bill:  बिजली का बिल एक कॉमन प्रॉब्लम है. ऐसा कोई नहीं जो बिजली के बिल वाली समस्या से पीड़ित न हो. असली समस्या तो बिजली का बिल ज्यादा आने के बाद शुरू होती है. बिजली दफ्तरों के चक्कर और बिजली कर्मचारियों की खुशामद. बिल को ठीक कराने के लिए एक उपभोक्ता को क्या-क्या नहीं करना होता. इसके बाद बिजली कर्मचारी न जानें कैसे-कैसे उपभोक्ता का शोषण नहीं करते. बड़ी बात यह है कि बेचारे कस्टमर को तो यह भी पता नहीं चल पाता कि आखिर बिजली का बिल बढ़ा हुआ कैसे आ रहा है. 

प्राण प्रतिष्ठा के दिन ममता बनर्जी ने बनाया ये प्लान, जानें 22 जनवरी को कहां रहेंगी बंगाल की सीएम

बिजली का बिल कम करने के उपाय 

यदि आप बिजली के बिल को कम करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित उपायों को अपना सकते हैं:

बिजली कम खपत वाले उपकरणों का चयन: बिजली कम खपत वाले और ऊर्जा संरक्षक उपकरणों का चयन करें. इससे आपके घर के उपकरणों का इस्तेमाल कम होगा और ऊर्जा की बचत होगी.

सीधे सूर्य के प्रयोग: सोलर पैनल्स का इस्तेमाल करें ताकि घर की ऊर्जा की आवश्यकता को कम किया जा सके.

सही तापमान पर सेट करें एयर कंडीशनर: एयर कंडीशनर को सही तापमान पर रखें ताकि यह अधिक ऊर्जा ना बर्बाद करें.

क्या सच में बाबरी मस्जिद से 3 KM दूर पर बना राम मंदिर, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर ने लगाई आग

एनर्जी सेविंग बल्ब्स का उपयोग: सुरक्षा चाबी और LED बल्ब्स का इस्तेमाल करें, जो कम ऊर्जा खपत करते हैं.

ऊर्जा संग्रहण के उपायों का अधिक इस्तेमाल: ऊर्जा संग्रहण के उपायों का इस्तेमाल करें, जैसे कि ऊर्जा संग्रहण बैटरी या ऊर्जा संग्रहण सिस्टम.

उपयुक्त इंसुलेशन: अच्छे इंसुलेशन का इस्तेमाल करें ताकि घर का सही तापमान बना रहे और आपको ज्यादा ऊर्जा की आवश्यकता न हो.

अव्यवसायिक उपयोग की निगरानी: गैर-आवश्यक उपकरणों को बंद करना और अव्यवसायिक उपयोग को निगरानी में रखना, जैसे कि लाइट्स, फैन, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को समय पर बंद करना.

इन उपायों का अनुसरण करके आप अपने घर के बिजली के बिल को कम कर सकते हैं और ऊर्जा की बचत कर सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

electricity bill tips to save electricity bill electricity bill problem Electricity bill half how to reduce electricity bill electricity bill tips free electricity bill UP Electricity Bill how to reduce electricity bill using capacitor
Advertisment
Advertisment
Advertisment