अनजान नंबर से कॉल आने पर कॉलर का पता लगाने के लिए हम Truecaller ऐप की मदद लेते हैं. इसके लिए ट्रूकॉलर हमें सुविधा देता है कि हम अनजान नंबर से कॉल आने पर भी कॉलर का नाम व पता फोन की स्क्रीन पर देख पाएं. अगर आप भी ट्रूकॉलर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा कि इस फीचर का फायदा आप तभी ले पाते हैं जब खुद आपका अकाउंट ऐप में आपकी डिटेल्स के साथ बना हो. यानि ट्रूकॉलर पर रजिस्टर्ड यूजर को ही यह सुविधा मिलती है. कई बार आप अपनी पहचान गुप्त रखना चाहते हैं तो कई बार ट्रूकॉलर (Truecaller) पर आपके मोबाइल नंबर के साथ आपकी गलत जानकारी इस ऐप पर दिखाई देती है. इसके लिए आप ट्रूकॉलर से अपनी डिटेल्स हटाने के लिए जब-तब परेशान रहते हैं. अगर आप भी ट्रूकॉलर से नाम व नंबर जैसी डिटेल्स को हटाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे कि कैसे आप अपना अकाउंट ऐप से रिमूव कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः खुशखबरीः JIO का धांसू प्लान, एक दिन में 25 GB डेटा और फ्री कॉलिंग का लुत्फ़ उठाएंगे यूजर्स
बता दें, इसके लिए आपको अपना अकाउंट डिएक्टिवेट (DEACTIVATE) करने की जरूरत होती है. साथ ही एक बार अकाउंट डिलीट होने का मतलब है कि अब आप कॉल आने पर अनजान कॉलर की डिटेल्स को फोन की स्क्रीन पर नहीं जान सकते हैं. क्यों कि आप अकाउंट डिलीट होने पर Truecaller के यूजर नहीं रह जाते हैं.
Android यूजर Truecaller से अकाउंट डिएक्टिवेट (DEACTIVATE) कैसे करें
- फोन में ऐप को ऑपन करना होगा
- बायीं ओर पिपुल्स आइकन पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद सेटिंग्स में जाना होगा
- सेटिंग्स के ऑप्शन पर About के ऑप्शन पर टैप करना होगा
- अबाउट के ऑप्शन पर आपको अकाउंट डिएक्टिवेट पर क्लिक करना होगा
- ऐसा करते ही Truecaller से आपका डिटेल्स डिलीट हो जाती हैं
Iphone यूजर Truecaller से अकाउंट डिएक्टिवेट (DEACTIVATE) कैसे करें
- फोन में ऐप को ऑपन करना होगा
- दायीं ओर गियर आइकन पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद About के ऑप्शन पर टैप करना होगा
- अबाउट के ऑप्शन पर आपको अकाउंट डिएक्टिवेट पर क्लिक करना होगा
यह भी पढ़ेंः IRCTC Shri Ramayana Yatra: जानिए अनूठी यात्रा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
Truecaller से कैसे हटाऐं नंबर
- इसके लिए सबसे पहले Truecaller के अनलिस्ट पेज़ पर जाना होगा
- देश कोड के साथ आपको अपना नंबर डालना होगा ( इंडिया के लिए +91, व आपका नंबर)
- इसके बाद अनलिस्ट करने के कारण (Valid Reason) का विकल्प चुनना होगा
- वैरिफिकेशन कैप्चा को दर्ज करना होगा.
- अनलिस्ट पर क्लिक करते ही 24 घंटे के भीतर नंबर को Truecaller से हटा दिया जाता है.
HIGHLIGHTS
- Truecaller का फीचर अनजान कॉलर की जानकारी देता है
- Truecaller पर रजिस्टर्ड यूजर्स ही फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं