Advertisment

Voter ID Card Cancel: घर बैठे ऐसे करें अपना वोटर आईडी कैंसिल, जानें इलेक्शन कमीशन का प्रोसेस

Voter ID Card Cancel: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच किसी की मौत हो जाने पर कैसे वोटर आईडी कार्ड कैंसिल करवा सकते हैं. इसके लिए किन प्रक्रिया से गुजरना होगा.

author-image
Vikash Gupta
New Update
election commission process

चुनाव आयोग प्रोसेस( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Voter ID Card Cancel: वोटर आईडी कार्ड मतदान के लिए एक जरुरी दस्तावेज है. भारत में लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया जारी है. इस बार के आम चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे. वहीं, दो चरणों की वोटिंग का काम पूरा हो चूका है. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को हुआ था वहीं, अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है. तीसरे चरण के तहत 12 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 94 लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं. 

चुनाव आयोग वोटरों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई चीजों को ऑनलाइन कर चुका है. वोटर्स ऐसे काम बिना किसी परेशानी के घर बैठे ही इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. इसमें वोटर कार्ड में किसी को अपना जोड़ना हो या कुछ सुधार करवाना हो सब कुछ आप घर बैठे ही कर सकते हैं. अगर किसी की मौत हो तो भी घबराने की जरूरत नहीं है. आप उनका नाम आसानी से हटा सकते हैं. इसके लिए क्या करना होगा इसकी जानकारी इस आर्टिकल के जरिए देंगे.

ये हैं चार कारण

चुनाव आयोग के मुताबिक कोई भी वोटर अपना मतदाता पहचान पत्र चार तरीके से नाम लिस्ट से हटा सकता है. पहल कारण है वोटर दूसरे देश में रहने जा रहा हो. दूसरा उसने किसी और देश की नागरिकता स्वीकार कर ली है. तीसरा कारण है उसके पास एक से ज्यादा मतदाता पहचान पत्र मौजूद है. चौथा कारण है किसी वोटर की मृत्यु हो गई है. अपना वोटर आईडी कार्ड हटाने के लिए चुनाव आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 

इस तरह करें वोटर आईडी कार्ड कैंसिल

अपना वोटर आईडी कार्ड कैंसिल करने के लिए सबसे पहले चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं. इसके बाद 'Objection for proposed inclusion/deletion of name in existing roll' पर क्लिक करें. इसके बाद 'फॉर्म 7' का फॉर्म दिखाई देगा. इसमें वोटर आई़डी कैंसिल करने के लिए जानकारियां मांगी जाएगी जिसे भरना होगा. सारी जानकारियां भरने के बाद सिक्योरिटी कोड फिल कर सबमिट कर दें. इसके बाद एक रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा जिसे भविष्य के लिए सेव कर लें. करीब 7 से 10 दिनों के बाद इस रेफरेंस नंबर भर कर वोटर आईडी कैंसिल होने का स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आप लोकल बीएलओ से कॉन्टेक्ट कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

election commission Voter ID Card Cancel इलेक्शन कमीशन
Advertisment
Advertisment
Advertisment