Advertisment

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के ATM से अब बगैर कार्ड के भी निकाल सकेंगे कैश

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की इस सुविधा के तहत लेन-देन सीमा प्रतिदिन 20,000 रुपये होगी. इस सेवा से ग्राहक बैंक के 15,000 से अधिक एटीएम से धन निकासी कर सकेंगे.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के ATM से अब बगैर कार्ड के भी निकाल सकेंगे कैश

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने बिना कार्ड के एटीएम (ATM) से निकासी सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के तहत लेन-देन सीमा प्रतिदिन 20,000 रुपये होगी. बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी दी थी. इस सेवा से ग्राहक बैंक के 15,000 से अधिक एटीएम से धन निकासी कर सकेंगे. वह आई-मोबाइल पर आग्रह कर यह राशि प्राप्त कर सकते हैं. आईसीआईसीआई बैंक ने एक बयान में कहा कि यह बिना डेबिट कार्ड उपयोग के नकद निकासी की सरल और सुगम सुविधा प्रदान करता है. इस सेवा का उपयोग उस समय किया जा सकता है जब ग्राहक डेबिट कार्ड साथ नहीं रखना चाहता. इस सुविधा के तहत दैनिक लेन-देन सीमा 20,000 रुपये तय की गयी है.

यह भी पढ़ें: 12 सालों में किस राज्य ने कितना किया किसानों का कर्ज माफ, जानें

आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज का शुद्ध लाभ 36 फीसदी बढ़ा
वित्तवर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में आईसीआईसीआई समूह की निवेश सेवा शाखा आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज (ICICI Securities) का एकीकृत मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़कर 137 करोड़ रुपये हो गया. इसकी तुलना में, वर्ष 2018-19 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 101.1 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है. कंपनी की कुल आय भी समीक्षाधीन अवधि में बढ़कर 422.12 करोड़ रुपये हो गई जो पूर्व वित्तवर्ष की समान तिमाही में 404.7 करोड़ रुपये रही थी. इसमें कहा गया है कि मुनाफे में वृद्धि का कारण राजस्व में वृद्धि, खर्चों में कमी और वैधानिक कर दरों में बदलाव है.

यह भी पढ़ें: 3,600 करोड़ रुपये के बैंकिंग घोटाले का पर्दाफाश, CBI ने 13 जगहों पर मारे छापे

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ का शुद्ध लाभ 302 करोड़ रुपये पर स्थिर
निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ का शुद्ध लाभ दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 302 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा. कंपनी की नये कारोबार से आय में 33 प्रतिशत वृद्धि के बावजूद लाभ स्थिर रहा है आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के बयान के अनुसार नये कारोबार से उसकी आय दिसंबर, 2019 तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़कर 426 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 320 करोड़ रुपये थी. कंपनी का शुद्ध लाभ आलोच्य तिमाही में 302 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 297 करोड़ रुपये रहा था.

Source : Bhasha

Debit Card icici bank ATM icici bank atm ICICI Securities
Advertisment
Advertisment
Advertisment