अगर आपका बचत निजी क्षेत्र के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST Bank) में है तो आपके लिए यह खबर बहुत जरूरी है. दरअसल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए बचत खाते (Saving Account) पर मिलने वाले ब्याज में कटौती कर दी है. IDFC फर्स्ट बैंक ने 1 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक के बैलेंस वाले बचत खाते के ऊपर मिलने वाले ब्याज को घटाकर 4 फीसदी से 5 फीसदी कर दिया है. बैंक के द्वारा घटाई गई नई ब्याज दरें 1 मई से प्रभावी हो गई हैं. बता दें कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST Bank Latest News) ने इसके पहले फरवरी में ब्याज दरों में कटौती की थी और उस दौरान ब्याज दर को 7 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया था. गौरतलब है कि IDFC FIRST Bank इकलौता ऐसा बैंक था जो कि 1 लाख रुपये से कम के बैलेंस पर खाताधारकों को 6 फीसदी ब्याज ऑफर करता था.
यह भी पढ़ें: Bank Holidays May 2021: मई के दौरान इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक कीजिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट
बैलेंस |
ब्याज दर |
1 लाख रुपये तक |
4 फीसदी |
1 लाख से ज्यादा 10 लाख रुपये से कम |
4.5 फीसदी |
10 लाख रुपये से अधिक लेकिन 2 करोड़ से कम |
5 फीसदी |
2 करोड़ से ज्यादा लेकिन 10 करोड़ से कम |
4 फीसदी |
10 करोड़ से ज्यादा 100 करोड़ से कम |
3.50 फीसदी |
100 करोड़ रुपये से ज्यादा |
3 फीसदी |
यह भी पढ़ें: रोजमर्रा की इन चीजों में होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव
31 दिसंबर 2020 तक बैंक का CASA 48.3 फीसदी
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक बैंक 1 लाख से ज्यादा 10 लाख रुपये से कम बैलेंस पर 4.5 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. इसके अलावा 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के बैलेंस पर 3 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. बता दें कि 2018 में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने रिटेल लेंडिंग सेगमेंट में अपना कारोबार शुरू किया था. 31 दिसंबर 2020 तक IDFC FIRST Bank की करेंट एंड सेविंग्स अकाउंट (CASA) रेश्यो बढ़कर 48.3 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई थी, जबकि 31 मार्च 2019 को बैंक का CASA 11.4 फीसदी था.
HIGHLIGHTS
- 1 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ पर मिलने वाले ब्याज को घटाकर 4 से 5 फीसदी किया
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने इसके पहले फरवरी में ब्याज दरों में कटौती की थी