सिक्के और छोटे नोटों को बैंक ने लेने से किया इनकार तो RBI करेगा ये कार्रवाई

छोटे सिक्के और कटे-फटे नोटों को लेकर ग्राहकों को आ रही परेशानी को देखते हुए रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने तेवर सख्त किए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
सिक्के और छोटे नोटों को बैंक ने लेने से किया इनकार तो RBI करेगा ये कार्रवाई

पुराने नोट और सिक्के (IANS)

Advertisment

छोटे सिक्के और कटे-फटे नोटों को लेकर ग्राहकों को आ रही परेशानी को देखते हुए रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने तेवर सख्त किए हैं. इसके लिए रिजर्व बैंक की तरफ से छोटे नोट या सिक्कों के बैंक द्वारा पांच बार मना किए जाने पर दंड का प्रावधान रखा गया है.

यह भी पढे़ंः दिल्ली: पिता ने ब्लूटूथ इयरफोन नहीं दिया तो बेटे ने दे दी जान

रिजर्व बैंक के चीफ जनरल मैनेजर मानस रंजन महान्ति ने कहा कि सिक्कों और कटे-फटे नोटों को लेकर बैंकों को निर्देश जारी किए गए हैं. आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि ग्राहक सेवाओं में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए. अगर लापरवाही देखने को मिलती है तो यह इस बात का संकेत है कि बैंक अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से पूरा नहीं कर रहे हैं. बैंकों के ऊपर इसमें दंड का प्रावधान भी है.

यह भी पढे़ंः ICC World Cup 2019 सेमीफाइनल का सफरः शानदार आगाज के बाद लड़खड़ाए अंग्रेज

उन्होंने कहा कि कोई भी बैंक काउंटरों पर लाए गए छोटे मूल्य के नोट या सिक्के को लेने से इनकार नहीं कर सकता है. नोटों का मतलब 50 रुपये या इससे छोटे नोट से है. यह जिम्मेदारी बैंक के क्षेत्रीय मुख्यालय की होगी कि उनकी सभी शाखाएं नोट और सिक्कों को लेकर ग्राहकों को पूरी सेवा दे रही हैं. कोई भी बैंक शाखा किसी दूसरी शाखा या बैंक ग्राहक को केवल इस आधार पर वापस नहीं कर सकती है कि वह उसका ग्राहक नहीं है.

RBI News RBI coins bank refuses to accept coins Small Note RBI Order Coins News
Advertisment
Advertisment
Advertisment