सावधानी हटी, दुर्घटना घटी. छोटी-सी सूईं खरीदनी हो या फिर कोई बड़ी गाड़ी, इन सब चीजों के लिए लोगों का सबसे पसंदीदा विकल्प ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping ) बन गया है. क्रिसमस और न्यूज ईयर को लेकर लुभाने वाले ऑफर्स के साथ चारों ओर खूब सेल चल रही हैं. क्रिसमस और ईयर एंड सेल में भारी छूट मिलने की वजह से लोग खूब शॉपिंग भी करेंगे. लोगों का लूटने के लिए हैकर्स भी तैयार हैं.
आपकी एक चूक का हैकर्स इंतजार कर रहे हैं. कई फर्जी शॉपिंग साइट्स भी सक्रिय हो गई हैं, जिनसे हर हाल में आपको बचना ही होगा. डिजिलट लेनदेन में बढ़ोत्तरी होने की वजह से फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी का खतरा और बढ़ गया है. अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले हैं तो आपको हम कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनसे पूरी तरह सुरक्षित रहते हुए आप ऑनलाइन ऑर्डर करने का फायदा ले सकते हैं.
अक्सर नए लोग ऑनलाइन शॉपिंग में फेक डिजिटल गिफ्ट कार्ड खरीदने या फेक कंपनी से खरीदारी करने जैसे फजीवाड़ा का शिकार हो सकते हैं. खरीदारी करते से पहले आपको उन चीजों को देखना चाहिए जो आपको पूरी तरह सुरक्षित रखें.
हटा दें पासवर्ड
कमजोर पासवर्ड अधिकांश हमलों के लिए सबसे बड़ी वजह है. माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, हर सेकेंड में 579 पासवर्ड हमले होते हैं. जहां तक संभव हो पूरी तरह से अपना पासवर्ड हटा दें.
ऑन करें मल्टीफैक्टर ऑथेंटिकेशन
कोई अकाउंट हो या सर्विस अगर आपको मल्टीफैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) प्रदान करती है तो उसे जरूर ऑन करें. इसका लाभ ये होगा कि अगर आपके अकाउंट में कोई हैकर्स लॉगइन करने की कोशिश करेगा तो आपको ईमेल, टेक्स्ट या अन्य चुने गए तरीके से सूचना मिल जाएगी, ऐसे करके आप हैकर के नापाक हरकत को विफल कर सकते हैं. अधिकांश पासवर्ड हमलों को MFA रोक सकता है.
ऑफर के झांसे में बिल्कुल न आएं
आपको उन फर्जीवाड़ा के बारे में अधिक सतर्क रहने की जरूरत है जो ऑनलाइन शॉपिंग करने की हमारी इच्छाओं का शिकार कर सकती हैं. हम जब 'गारंटीड डिलीवरी' ऑफर से किसी चीज का विज्ञापन देखते हैं तो हम उतावलेपन में उसकी डिटेल देखना भूल जाते हैं. क्लिक करने से पहले किसी भी संदिग्ध लिंक पर जरूर देखें कि क्या वेब एड्रेस मैसेज में बताए गई जानकारी से मेल खाता है. किसी अजीब वर्तनी, अतिरिक्त अक्षरों या अन्य गप्पी संकेतों की तलाश जरूर करें और अगर थोड़ा-सा संदेश हो तो लिंक को बिल्कुल न खोलें.
Source : News Nation Bureau