PNB Update: अगर देश के दूसरे बड़े सरकारी बैंक में आपका भी खाता है तो सावधान हो जाएं. क्योंकि 1 दिसंबर 2023 से बैंक अपना एमपासबुक एप बंद करने वाला है. जो काम एम पासबुक के माध्यम से होता था. नए नियमों के मुताबिक अब पीएनबी वन ऐप पर सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.. पीएनबी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मौजूदा एमपासबुक ऐप एक दिसंबर, 2023 को बंद हो जाएगा. इसलिए समय रहते सभी ग्राहकों को सूचित किया जा रहा है. ताकि कोई कंफ्यूजन न रहे. आइये जानते हैं कैसे काम करेगा पीएनबी वन एप.
यह भी पढे़ं : Marriage Scheme: अब इन लोगों की होगी चांदी, शादी करने पर मिलेगा 2.50 लाख रुपये का फंड
क्या है mPassbook ऐप?
दरअसल, डिजिटली जमाने का ध्यान रखते हुए पीएनबी ने एमपासबुक ऐप फिजिकल पासबुक लॅान्च किया था. इसमें ग्राहक आसानी से अपना मिमि स्टेटमेंट और लेनदेन की पूरी हिस्ट्री आसानी से मोबाइल ऐप से देख सकते हैं. इस ऐप से कोई लेनदेन नहीं हो सकता है. केवल पासबुक का विवरण देखने के लिए है. अब पीएनबी वन एप पर सभी सुविधाएं मिलेंगी. इसमें आप बैलेंस चेक करने के साथ-साथ लेनदेन, पासबुक का विवरण देखने, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए आवेदन के साथ कई अन्य बैंकिंग सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं.
कैसे करें PNB ONE App में पंजीकरण?
आपके पास पंजाब नेशनल बैंक का एक्टिव अकाउंट होने के साथ उसमें मोबाइल नंबर होना चाहिए. फिर आपको गूगल प्ले स्टोर या ऐपल स्टोर से पीएनबी वन ऐप डाउनलोड करना है. पीएनबी वन ऐप को ओपन कर न्यू यूजर पर क्लिक करें. इसके बाद अकाउंट नंबर दर्ज करें और मोबाइल बैंकिंग का चयन करें. अब पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसे दर्ज कर आगे बढ़े. डेबिट कार्ड के साथ/डेबिट कार्ड के बिना/आधार ओटीपी के जरिए, इन तीनों में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करें. डेबिट कार्ड के साथ विकल्प चुनने पर आपको कार्ड की डिटेल देनी होगी. वहीं, डेबिट कार्ड के बिना पंजीकरण करने पर अकाउंट डिटेल देनी होगी. अब अपना लॉग इन और ट्राजैक्शन पासवर्ड सेट करें. इसके बाद आपका पंजीकरण हो जाएगा और यूजर आईडी मैसेज के जरिए आएगी.
HIGHLIGHTS
- अब ग्राहकों को करना होगा पीएनबी वन ऐप का इस्तेमाल
- एक दिसंबर, 2023 को बंद हो जाएगा एमपासबुक एप
- अब जरूरी विवरण जानने के लिए पीएनबी वन एप होगा कारगर
Source : News Nation Bureau