कोरोना (Coronavirus)की स्थिति को भांपते हुए एक बार फिर इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों के लिए कुछ ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा शुरू कर दी है. हालाकि अभी ये सुविधा कुछ ही ट्रेनों में शुरु की गई है. बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों में देश की सभी ट्रेनों में ये सुविधा शुरू कर दी जाएगी. आपको बता दें कि भारतीय रेल के पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) ने अपनी कुछ ट्रेनों में सोमवार, 21 मार्च से चादर, कंबल, तकिया आदि मुहैया कराना शुरू कर दिया. आपको बता दें कि कोरोना की स्थिति गंभीर होने के बाद 2020 में बेडरोल की सुविधा बंद कर दी गई थी.
इन ट्रेनों में शुरू हुई सेवा
गाड़ी संख्या- 12559/12560, बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस
24 मार्च से
गाड़ी संख्या- 12555/12556, गोरखपुर-हिसार-गोरखपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 15011/15012, लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 12529/12530, लखनऊ-पाटलीपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 12533/12534, लखनऊ-सीएसएमटी-लखनऊ एक्सप्रेस
28 मार्च से
गाड़ी संख्या- 22536/22535, बनारस-रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 12581/12582, बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 15013/15014, काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 25013/25014, रामनगर-जैसलमेर-रामनगर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 15055/15056, रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 15073/15074, टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 15075/15076, टनकपुर-शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस
1 अप्रैल से
गाड़ी संख्या- 22531/22532, छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 11513/11514, छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 15115/15116, छपरा-दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 15127/15128, बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 12537/12538, बनारस-मुजफ्फपुर-बनारस एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 15117/15118, बनारस-जबलपुर-बनारस एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 15025/15026, मऊ-आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 15057/15058, गोरखपुर-आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस
15 अप्रैल से
गाड़ी संख्या- 22537/22538, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 15018/15017, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 12571/12572, गोरखपुर-आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 12595/12596, गोरखपुर-आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस
Source : News Nation Bureau